logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Primary pollutant
प्राथमिक प्रदूषक ऐसे वायु प्रदूषक जो वायुमंडल में सीधे उत्सर्जित होते हैं। जैसे कणिक, सल्फर ऑक्साइड् स, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और हाइड्रोकार्बन

Primary producer
प्राथमिक उत्पादक ऐसे जीव जो सरल अकार्बनिक पदार्थो से प्रकाशसंश्‍लेषण के द्‍वारा भोजन निर्मित करते है।

Primary production
प्राथमिक उत्पादन हरित पादपों अथवा अन्य स्वपोषियों द्‍वारा ऊर्जा एवं पोषकों का (सकल) स्वांगीकरण अथवा (निबल) संचयन।

Primary productivity
प्राथमिक उत्पादकता प्रति इकाई क्षेत्र में पौधों द्‍वारा उत्पादित जैव मात्रा की दर।

Primary sewage treatment
प्राथमिक वाहितमल उपचार वाहित मल का यांत्रिक उपचार जिसमें बड़े - बड़े ठोस छन्‍नी द्‍वारा निस्यंदित हो जाते हैं और निलंबित ठोस अवसादन कुंड में आपंक के रूप में पृथक हो जाते हैं।

Primary succession
प्राथमिक अनुक्रमण किसी अनावृत क्षेत्र में सर्वप्रथम होने वाला अनुक्रमण।

Primeval forest
आद्‍यकालिक वन आंशिक रूप से अथवा पूर्ण रूप से मानव हस्तक्षेप रहित मौलिक लक्षणों वाला प्राकृतिक वन।

Probability
प्रायिकता किसी भी घटना के होने की सापेक्ष बारंबारता जो घटना के होने की औसत संख्या व कुल संख्या का अनुपात है। जैसे पांसे को डालने पर एक नंबर के आने की बाकी कुल संख्याओं के अलावा आने की संम्भावना।

Process
प्रक्रिया गतिविधियों या कार्यों की श्रृंखला या क्रम।

Proclimax
चरमाभास एक पारिस्थितिक समुदाय जो प्राथमिक तौर पर उस जलवायु का उत्पाद नहीं है पर चरम की स्थिरता तथा प्रदर्शन को जताता है।


logo