पिक्नोक्लाइन
एक क्षेत्र जहां जल घनत्व तेजी से बढ़ता है। यह वृद्धि इसके ऊपर अथवा उसके नीचे के जल के घनत्व से अधिक होती है। घनत्व परिवर्तन अथवा पिक्नोक्लाइन तापक्रम तथा लवणता के परिवर्तनों के कारण होता है।
Pyramid of biomass
जैवसंहति का पिरैमिड
किसी समुदाय के विभिन्न पोषक स्तरों में जैव - भार का आरेखीय निरूपण।
Pyramid of energy
ऊर्जा का पिरैमिड
किसी समुदाय में निचले पोषक स्तर से ऊपर के पोषक स्तर में ऊर्जा के प्रवाह का आरेखीय निरूपण।
Pyramid of number
संख्या का पिरैमिड
किसी समुदाय में विभिन्न पोषक स्तरों में जीवों की संख्या का आरेखीय निरूपण।
Pyrolysis
उत्तापअपघटन
उच्च ताप पर कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थों का विघटन।
Pyrometer
उत्तापमापी
उच्च तापमान को मापने वाला उपकरण जो साधारणतया 600ºC से अधिक का ताप मापने में प्रयुक्त होता है।
Pyrometry
उत्तापमिति
उच्च तापमान के मापन की विधि।
Pyrophobe plant
दहन भीरु पादप
वे पादप जो जंगली आग में नष्ट हो जाते हैं और बदली हुई स्थिति में पुन: स्थापित नहीं हो पाते।