शीतोद्भिद्
वे पौधे जो निम्न तापमान पर ही उगते हैं।
Public participation
जन सहभागिता
पर्यावरण प्रभाव आकलन प्रक्रिया में जनता का जुड़ना। इससे वे पहलू भी सामने आ जाते हैं जिन्हें अन्यथा छोड़ दिया जाता है।
Puddling
पडलिंग, आलोडन
वर्षा के प्रभाव से मृदा के ठोस हो जाने की प्रक्रिया।
Pulp
लुगदी
काष्ठ छीलन से बनाया गया श्यान - पदार्थ जो कागज निर्माण में प्रयुक्त होता है।
Pure culture
शुद्ध संवर्ध
किसी अन्य जाति या प्रभेद के संपर्क में आए बिना जीव की एक जाति अथवा प्रभेद की वृद्धि।
Pure forest
शुद्ध वन
ऐसा वन जिसमें सामान्यतया एक ही जाति के 80% अथवा अधिक वृक्ष हों।
Puszta
पुस्जा
हंगरी में पाया जाने वाला घास का मैदान।
Putrefaction
पूयन
सूक्ष्मजीवों द्वारा नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक पदार्थो जैसे प्रोटीन का अपघटन। इसके परिणाम स्वरूप अरुचिकर गंध वाली गैसें, जैसे - अमोनिया, मेथेन, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि गैसें निकलती हैं।
Putrescibility
पूयनीयता
ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में सूक्ष्मजीवों द्वारा कार्बनिक पदार्थो के अपघटित होने की प्रवृत्ति।
Putrescible
पूयनीय
सूक्ष्मजीवों द्वारा अतिशीघ्र अपघटित होने वाला। इस प्रक्रिया में निकलने वाली गंध और गैसें हानिकारक होती हैं।