logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Proterozoic era
प्राग्जीव महाकल्प पृथ्वी के भूवैज्ञानिक काल में लगभग 100 करोड़ वर्ष पूर्व से लेकर 50 करोड़ वर्ष पूर्व का समय, जो आर्कियोजाइक महाकल्प के बाद और पुराजीवी महाकल्प के पहले आता है। कोमल शरीर वाले अकशेरूकियों का बहुतायत में मिलना इस काल की विशेषता है।

Protista
आद्‍यजीव वे प्राक् केंद्रक समान तथा 30-30 nm आकार वाले आद्‍य एककोशिकीय जीव जिनसे पौधे एवं प्राणी विकसित हुए।

Psamathium
समुद्र तटवासी बालू युक्‍त समुद्रतट पर ही रहने वाले जीव समुदाय।

Psamathophilous
समुद्रतटरागी समुद्र तट में ही ठीक से रह पाने वाले जीव।

Psammarch
बालू अनुक्रम बलुई भूमि पर प्रारंभ होने वाला अनुक्रमण

Psammic
बालुकीय बालू अथवा बजरी पर पाया जाने वाला समुदाय

Psammophilous
बालुकारागी बलुई भूमि में ठीक से उग सकने वाले पौधे।

Psammophyte
बालुकोद्‍भिद्‍ केवल बलुई भूमि में ही उगने वाले पौधे।

Psammosere
बालुकीय क्रमक बालू पर होने वाला अनुक्रमण।

Pseudoxerophilous
कूटमरुरागी वे पौधे जो आर्द्रता के प्रति कम संवेदन शील होते हैं।


logo