प्राग्जीव महाकल्प
पृथ्वी के भूवैज्ञानिक काल में लगभग 100 करोड़ वर्ष पूर्व से लेकर 50 करोड़ वर्ष पूर्व का समय, जो आर्कियोजाइक महाकल्प के बाद और पुराजीवी महाकल्प के पहले आता है। कोमल शरीर वाले अकशेरूकियों का बहुतायत में मिलना इस काल की विशेषता है।
Protista
आद्यजीव
वे प्राक् केंद्रक समान तथा 30-30 nm आकार वाले आद्य एककोशिकीय जीव जिनसे पौधे एवं प्राणी विकसित हुए।
Psamathium
समुद्र तटवासी
बालू युक्त समुद्रतट पर ही रहने वाले जीव समुदाय।
Psamathophilous
समुद्रतटरागी
समुद्र तट में ही ठीक से रह पाने वाले जीव।
Psammarch
बालू अनुक्रम
बलुई भूमि पर प्रारंभ होने वाला अनुक्रमण
Psammic
बालुकीय
बालू अथवा बजरी पर पाया जाने वाला समुदाय
Psammophilous
बालुकारागी
बलुई भूमि में ठीक से उग सकने वाले पौधे।
Psammophyte
बालुकोद्भिद्
केवल बलुई भूमि में ही उगने वाले पौधे।
Psammosere
बालुकीय क्रमक
बालू पर होने वाला अनुक्रमण।
Pseudoxerophilous
कूटमरुरागी
वे पौधे जो आर्द्रता के प्रति कम संवेदन शील होते हैं।