logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Profligate growth
अतिअपव्ययी वृद्‍धि ऐसी वृद्‍धि जिसमें संसाधनों का आवश्यकता से अधिक एवं अपव्ययपूर्ण उपयोग होता है।

Profundal zone
गभीर अंचल जलाशय या समुद्र में प्रकाश - विहीन गहरे जल का क्षेत्र।

Programme
कार्यक्रम किसी नीतिगत उद्‍देश्य या उद्‍देश्यों की पूर्ति के लिए की जाने वाली गतिविधियों का समुच्‍चय।

Prophylaxis
रोगनिरोध पीड़क नियंत्रण के लिए किए जाने वाले निरोधात्मक अथवा संरक्षणात्मक उपचार।

Proponent
प्रस्तावक विकास के किसी प्रस्ताव को कार्यान्वित करने का इच्छुक कोई व्यक्‍ति या (गैर - सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र का) संगठन।

Protective potential
संरक्षी शक्यता जीव की वह शक्य क्षमता जिससे वह पर्यावरण के गतिक बलों से स्वयं रक्षा करता है।

Protobenthon
आदिनितलक आदिकालीन नितलवासी प्राणी एवं वनस्पतियां।

Protocooperation
आद्‍यसहयोग ऐसा सहजीवन जिसमें दोनों जीवों में अनुकूल पारस्परिक क्रिया होती है परन्तु जो अविकल्पी नहीं है।

Proven reserve
प्रमाणित निचय ऐसा खनिज स्रोत जिसकी खोज तथा सर्वेक्षण किया जा चुका है तथा जो दोहन के लिए उपलब्ध है।

Provenance
उद्‍गम क्षेत्र 1. वह शैल - प्रदेश या जनक शैल जिससे अवसादों का कोई वर्ग व्युत्पन्‍न होता है। 2. बीज अथवा अन्य प्रवर्ध्यो का मूल उत्पत्‍ति स्थल।


logo