उत्पादक
पौधे जो प्रकाशसंश्लेषण द्वारा खाद्य पदार्थों का निर्माण करते हैं।
Production biology
उत्पादन जैविकी
विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत किसी पारितंत्र में पदार्थ एवं ऊर्जा के प्रवाह का अध्ययन किया जाता है।
Production ecology
उत्पादन पारिस्थितिकी
पारिस्थितिकी की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्न पारितंत्रों में ऊर्जा गतिकीय का अध्ययन किया जाता है।
Production efficiency
उत्पादन दक्षता
जीव द्वारा स्वांगीकृत ऊर्जा का प्रतिशत जो नए जैवभार समाविष्ट हो जाता है।
Production rate
उत्पादन दर
प्रति इकाई क्षेत्र प्रति समय में उत्पन्न जीवों की संख्या अथवा पदार्थ की मात्रा।
Productive energy
उत्पादक ऊर्जा
भोजन में उपलब्ध ऊर्जा की वह मात्रा जो प्राणी के शरीर को ऊष्मा प्रदान करने अथवा जैविक क्रियाओं के संचालन व कार्य के लिए प्रयुक्त होती है।
Productive land
उत्पादक भूमि
अधिक उत्पादन देने वाली भूमि।
Productive soil
उत्पादक मृदा
वह मृदा जो भौतिक रासायनिक और जैविक रूप से फसलों के आर्थिक उत्पादन के अनुकूल हो।
Productivity
उत्पादकता
प्रति इकाई क्षेत्र प्रति समय में जैव - भार उत्पादन की दर।
Profile
परिच्छेदिका
मृदा का ऊर्ध्वाधर परिच्छेद जो उसके विभिन्न स्तरों की प्रकृति और उनके अनुक्रम को प्रदर्शित करता है।