logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Precipitation
अवक्षेपण वायुमंडलीय जलवाष्प जो संघनित होकर वर्षा, सहिम वृष्‍टि (sleet), ओले तथा बर्फ के रूप में पृथ्वी पर गिरता है।

Preclimax
प्राक् चरम चरम समुदाय तक पहुंचने से पूर्व की अवस्था।

Predator
परभक्षी ऐसे प्राणी जो दूसरे प्राणियों को खाते हैं।

Predator - prey relationship
परभक्षी - भक्ष्य संबंध दो प्राणियों के बीच अशन - संबंध।

Predominant
पूर्व प्रभावी वे जीव जो समुदाय में असाधारण रूप से प्रचुर हों अथवा स्पष्‍ट रूप से महत्वपूर्ण हों।

Preservation
परिरक्षण प्राकृतिक संसाधनों, संरचनाओं अथवा क्षेत्र विशेष को अपरिवर्तित अवस्था में बनाए रखना।

Primary community
प्राथमिक समुदाय किसी परिक्षेत्र का हस्तक्षेप रहित प्राकृतिक समुदाय।

Primary consumer
प्राथमिक उपभोक्‍ता पारितंत्र में ऐसे जीव जो पौधों पर पूर्ण रूप से निर्भर रहते हैं।

Primary effluent
प्राथमिक बहि:स्राव प्रदूषण स्रोतों से उत्पन्‍न द्रव।

Primary emission
प्राथमिक उत्सर्जन वायु में ज्ञात स्रोतों से प्रवाहित होने वाले गैसीय प्रदूषक।


logo