logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Population trajectory
जनसंख्या प्रपथ जनसंख्या आरेख में दो समष्‍टियों के समकालिक परिवर्तन को निरूपित करने वाली रेखा।

Population vulnerability analysis (pva)
समष्‍टि सुभेद्‍यता विश्‍लेषण किसी जाति या समष्‍टि के लुप्‍त होने की आशंका को दर्शाने वाला विश्‍लेषण।

Pore water
रंध्र जल चट्‍टानों के अंतरालों में उपस्थित जल।

Post climax
चरमोत्‍तर विस्तृत चरम जलवायु का अवशेष चरम समुदाय।

Potential climax
संभाव्य चरम समीपस्थ क्षेत्र का चरम जहां जलवायु परिवर्तन होने पर उस स्थान पर उपस्थित वास्तविक चरम का प्रतिस्थापन हो जाता है।

Potential evapotranspiration
संभाव्य उद्‍वाष्पन - वाष्पोत्सर्जन मृदा में उपस्थित पर्याप्‍त जल तथा मृदा से वाष्पित जल की कुल मात्रा।

Potential temperature
विभव तापमान रूद्‍धोष्म रूप से अपनी प्रारंभिक अवस्था से 100 मिलीबार के मानक दाब पर शुष्क वायु का अंतिम तापमान।

Potometer
वाष्पोत्सर्जनमापी वाष्पोत्सर्जन की दर मापने का यंत्र।

Practical availability
प्रयोगात्मक उपलब्धता ऐसा पदार्थ जिसे पर्यावरण को प्रदूषित किये बिना पृथ्वी की पर्पटी से प्राप्‍त किया जा सकता है।

Prairie
प्रेयरी उत्‍तरी अमेरिका शीतोष्ण घासीय क्षेत्र।


logo