logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Population density
समष्‍टि घनत्व इकाई क्षेत्र अथवा इकाई आयतन में उपस्थित समष्‍टियों के सदस्यों की संख्या।

Population dynamics
समष्‍टिगतिकी समष्‍टि अभिलक्षणों में परिवर्तन का अध्ययन।

Population ecology
समष्‍टि पारिस्थितिकी किसी जाति के व्यष्‍टियों को प्रभावित करने वाले कारकों का उसके पर्यावरण के संदर्भ में अध्ययन।

Population explosion
जनसंख्या विस्फोट विश्‍व की जनसंख्या में असाधारण वृद्‍धि।

Population fluctuation
जनसंख्या उच्‍चावचन जनसंख्या में समयानुसार उतार - चढ़ाव।

Population intensity
जनसंख्या तीव्रता स्थानिक जनसंख्या में परम तीव्रता।

Population pressure
जनसंख्या दाब निश्‍चित संसाधन क्षेत्र में समष्‍टि के जीवों की संख्या में अवांछित वृद्‍धि से समुदाय तथा वातावरण पर दबाव।

Population pyramid
समष्‍टि पिरैमिड जनसंख्या के आंकड़ों का पिरैमिडीय आरेख के रूप में निरूपण। जैसे किसी समष्‍टि के व्यष्‍टियों का आयु के आधार पर आरेखित किया जाना।

Population regulation
समष्‍टि नियमन जनसंख्या पर नियंत्रण।

Population structure
जनसंख्या संरचना किसी समष्‍टि का उसकी व्यष्‍टियों के विभिन्‍न लक्षणों के आधार पर निर्धारण।


logo