logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Polyclimax
बहुचरम किसी जलवायु क्षेत्र में जलवायु कारकों में मृदीय कारकों से अधीनस्थ होने के कारण एक से अधिक चरम अवस्थाओं का पाया जाना।

Polyclimax theory
बहुचरम सिद्‍धांत किसी भौगोलिक क्षेत्र में एक से अधिक चरम समुदायों का पाया जाना।

Polyculture
बहुसस्यन किसी क्षेत्र में विभिन्‍न सुसंगत प्रजातियों को उगाना।

Polyelectrolysis
बहुविद्‍युत अपघटन वाहित मल से निलंबित पदार्थो को पृथक करने के लिये स्कंदक के रूप में अधिक अणुभार वाले बहुलक का प्रयोग करना। कम अणुभार वाले बहुलक का उपयोग परिक्षेपी अभिकर्मक के रूप में किया जाता है।

Polymorphic
बहुरूपी एक से अधिक रूपों में पाया जाने वाला।

Polytrophic
बहुपोषी 1. एक से अधिक जीवों या पोषक पदार्थो से भोजन लेना। 2. कई स्रोतों से भोजन को प्राप्‍त करना।

Polyvinyl chloride (pvc)
पॉलिविनाइल क्लोराइड एक सामान्य प्लास्टिक पदार्थ जिसे जलाने पर हाइड्रोक्लोराइड अम्ल निकलता है।

Pool zone
कुंड अंचल जलाशय का वह अधिक गहरा क्षेत्र जहां जलधारा का वेग कम होता है और गाद बैठते जाने से नरम तल का निर्माण होता है।

Population
समष्‍टि किसी जाति के व्यष्‍टियों का समूह जो एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र में रहता है और अंतरा - प्रजनन करता है।

Population cycle
समष्‍टि चक्र कुछ जीवों की जनसंख्या में अनेक वर्षों के दौरान होने वाले परिवर्तन का नियमित प्रतिरूप।


logo