पॉडसॉल
मृदा में से घुलनशील लवणों के बह जाने से सतह से कुछ नीचे मृदा की एक नई कठोर सतह बन जाती है जिसमें पौधों की जड़ें प्रवेश नहीं कर पातीं।
Poikilothermie
असमतापी
ऐसे प्राणी जिनके शरीर का तापमान वातावरण के तापमान के अनुसार घटता बढ़ता रहता है।
Point contact method
बिंदु (नियत) संपर्क विधि
पादप आच्छादित क्षेत्र के मापन की विधि जिसमें विभिन्न जातियों की गणना, छड़ या पिन के सिरे के स्पर्श के आधार पर की जाती है।
Point source (pollution)
बिंदु स्रोत (प्रदूषण)
चिह् नित स्रोत जो पर्यावरण में प्रदूषकों का विसर्जन करता है।
Policy
नीति
ऐसे लक्ष्यों, उद्देश्यों, पहलुओं आदि के विषय में हुआ कोई करार या सहमति जिन्हें अंतिम रूप देना आवश्यक हो।
Pollination
परागण
परागकणों के वर्तिकाग्र पर स्थान्तरण की प्रक्रिया।
Pollutant standard index (psi)
प्रदूषक मानक सूचकांक (पी.एस.आई.)
एक या अधिक प्रदूषकों के सूचक जो जनता को महानगरों में वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक प्रभावों की सूचना देने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं।
Pollution
प्रदूषण
वायु, जल तथा भूमि की भौतिक, रासायनिक अथवा जैविक गुणों में हानिकारक परिवर्तन
Pollution load
प्रदूषण भार
प्रदूषकों की मात्रा।
Polychlorinate biphenyl (pcb)
पॉलिक्लोरिनेट बाइफिनाइल
प्लास्टिक के निर्माण में प्रयुक्त पीसीबी जैव - यौगिकों का एक समूह। यह पर्यावरण में डीडीटी के समान अनेक लक्षण प्रदर्शित करते हैं, इसलिए पीड़नाशी के साथ भ्रम उत्पन्न होता है। पीसीबी जलीय जीवन के लिए अत्यधिक विषैले होते हैं, ये पर्यावरण में लम्बी समयावधि तक बने रहते हैं और जैविक रूप से संचयी होते हैं।