पादप सूचक
किसी विशिष्ट पौधे की जाति अथवा समुदाय जिसकी उपस्थिति से मृदा की दशा, मृदा में नमी, जलवायु तथा अन्य दूसरे गुणों की जानकारी की सूचना मिलती है।
Plant regulator (plant hormone)
पादप नियामक (पादप हार्मोन)
अति सूक्ष्म मात्रा में प्रयुक्त होने वाले या किए जाने वाले कार्बनिक यौगिक जो पादपों की कार्यिकी को परिवर्तित या नियमित करते हैं।
Plantation
रोपण
1. कृषि क्षेत्र में वृहद् फसल उत्पादन के लिए पौधे लगाना।
2. वृक्षारोपण (वानिकी)
Plastic equillibrium
प्लास्टिक साम्यावस्था
मृदा में तनाव की वह अवस्था जहां अपरूपण प्रतिरोध सक्रिय हो जाता है।
Plastic soil
प्लास्टिक मृदा
वह मृदा जो अनुकूलतम जल मात्रा पर बिना फटे ढाली अथवा परिवर्तित की जा सके।
Plasticity
सुघट्यता
वह गुण जिसमें गीली मृदा बाहरी दाब के प्रभाव के लगातार परिवर्तनीय हो तथा बल हटाने या सूख जाने पर अपनी परिवर्तित अवस्था को बनाए रखे।
Plat
प्लैट
भूसर्वेक्षक द्वारा बनाया गया मानचित्र जो भूमि की सीमाओं को दर्शाता है।
Plenum
प्लीनम
निर्वात की विपरीत अवस्था।
Plume
प्लूम
कारखानों की चिमनियों से निकलने वाला धुआं।
Pneumoconiosis
न्यूमोकोनिओसिस
फेफड़ों की बीमारी जो लंबे समय तक श्वास के साथ धूल - कणों को अंदर जाने पर रोगी के फेफड़ों में रेशेदार ऊतक बनने के कारण होती है।