प्रकाशसंश्लेषी दक्षता
पादपों द्वारा स्वांगीकृत प्रकाश ऊर्जा का वह प्रतिशत; नेट उत्पादन (सकल प्रकाश संश्लेषित दक्षता) या सकल उत्पादन (सकल प्रकाश संश्लेषित दक्षता) पर आधारित होती है।
Photosystem (ps)
प्रकाशतंत्र
हरितलवक में प्रकाशसंश्लेषण की प्रक्रिया के लिए एक तंत्र जिसमें उत्तेजित इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण से ऊर्जा - समृद्ध यौगिक बनते हैं।
Phototaxis
प्रकाशानुचलन
प्रकाश की अनुक्रिया में जीव की गति का अभिविन्यास (अभिनिर्धारण)।
Phototonus
प्रकाशातति
रात और दिन के एकांतरण के फलस्वरूप सामान्य गतिशील स्थिति।
Phototroph
प्रकाशपोषी
प्रकाश को ऊर्जा के स्रोत के रूप में उपयोग करने वाले जीव।
Photoropism
प्रकाशानुवर्तन
जीवों में ऐसा अनुवर्तन जिसमें प्रकाश अभिविन्यासी स्रोत होता है जैसे पादप प्ररोह का प्रकाश की ओर मुड़ना (सकारात्मक प्रकाशन अनुर्वतन) या जड़ों का प्रकाश की विपरीत दिशा में वृद्धि करना (नकारात्मक प्रकाश अनुवर्तन)।
Photovoltaic
प्रकाश वोल्टीय
ऐसी ठोस - अवस्था युक्ति जिससे सौर ऊर्जा सीधे ही विद्युत में बदल जाती है।
Phreatic water
अधोभौमजल
भौमजल का समानार्थी भूमि की सतह से नीचे संतृप्त क्षेत्र में नि:स्यंदित होकर गया हुआ जल।
Phreatic zone
अधोभौमजल मंडल
भूमि की सतह से नीचे जल संतृप्त क्षेत्र।
Phreatophyte
अधोभौमजल पादप
ऐसा पादप जो अधोभौमजल को या तो सीधे ही अथवा केशिकीय फ्रिंज से ग्रहण करता हैं।