logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phycology
शैवालविज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसमें शैवालों का अध्ययन किया जाता है।

Phycosphere
शैवालमंडल पर्यावरण का वह क्षेत्र जो शैवाल नि:स्राव से प्रभावित होता है।

Phyletic evolution
जातिवृत्‍तीय विकास विकासीय वंशक्रमों में होने वाले आनुवंशिकीय परिवर्तन।

Phyletic line
जातिवृत्‍तीय वंशक्रम वर्तमान और भूतकाल के जीव समूहों के बीच परस्पर संबंध जिसमें उनके विकासीय संबंध और विचलन शामिल है।

Phylogeny
जातिवृत्‍त किसी जीव, जाति या समूह के विकास का इतिहास या उन सभी अवस्था का क्रम जिनसे गुजरने के बाद विकास हुआ है।

Physical change
भौतिक परिवर्तन ऐसी प्रक्रिया जिसमें किसी तत्व या यौगिक के एक या अनेक भौतिक गुणों में परिवर्तन होता है, परंतु उसका रासायनिक संघटन नहीं बदलता।

Physical treatment
भौतिक उपचार शुद्‍धिकरण के लिए उपयोग में लाया जाने वाला ऐसा उपचार जिसमें केवल भौतिक परिवर्तन अथवा अनुप्रयुक्‍त बल शामिल है।

Physical weathering
भौतिक अपक्षयण भौतिक बलों यथा - तापमान में परिवर्तनों, तुषार, अपशल्कन आदि द्‍वारा शैलों का क्षरण।

Physico - chemical environment
भौतिक - रासायनिक पर्यावरण पर्यावरण का वह भाग जो समस्त अजैविक कारकों से बनता है।

Physiographic factor
भू - आकृतिक कारक भूमि से संबंधित सभी भू - आकृतिक कारक जो स्थानीय जलवायु पर प्रभाव डालते हैं। इन कारकों में ऊंचाई, ढलान, पर्वतों की स्थिति आदि सम्मिलित हैं।


logo