भूआकृति विज्ञान
भूपृष्ठ के प्राकृतिक (भौतिक) लक्षणों का अध्ययन।
Physiological drought
शरीरक्रियात्मक जलाभाव
वह स्थिति जिसमें मृदा में पानी विद्यमान होते हुए भी पौधों द्वारा उसको ग्रहण न कर पाना।
Physiology
कार्यिकी, शरीरक्रियाविज्ञान
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें जीव एवं जैविक क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है।
Phytal zone
फाइटल क्षेत्र
झील के तट के पास (वेलांचली) की वनस्पति।
Phytoalexin
फाइटोअलेक्सिन
वे जटिल कार्बनिक यौगिक जो पादपों में संक्रमण (रोगाणुओं) के फलस्वरूप उत्पन्न होते है तथा आगे रोगजनक की वृद्धि को रोकते हैं।
Phytoecology
पादपपारिस्थितिकी
पादपों और उनके पर्यावरण के मध्य संबंधों के अध्ययन से संबंधित पारिस्थितिकी की शाखा।
Phytograph
पादपारेख
ऐसा बहुभुजीय आरेख जो समुदाय की अनेक प्रकार की विशेषताओं को अभिव्यक्त करता है जैसे कि किसी वन में किसी जाति के वृक्ष की विभिन्न अक्षों पर संख्यात्मक प्रचुरता, बारंबारता सूचकांक आमाप वर्ग और आधारीय क्षेत्र।
Phytogeography
पादपभूगोल
भौगोलिक वातावरण के अनुसार पृथ्वी पर पौधों के वितरण का अध्ययन।
Phytomass
पादपमात्रा
किसी विशिष्ट समय में, दिए गए क्षेत्र में, पाए गए पौधों के जैव पदार्थ की मात्रा।
Phytometer
मापीपादप
पौधों के लिए प्रयुक्त ऐसे शब्द जो शरीरक्रियात्मक गतिविधि के संदर्भ में पर्यावास के भौतिक कारकों को मापते हैं।