logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Photochemical oxidant
प्रकाश रसायनिक आक्सीकारक नाइट्रोजन एवं हाइड्रोकार्बन्स के ऑक्साइड्‍स पर सूर्य के प्रकाश की क्रिया द्‍वारा बनने वाले द्‍वितीयक प्रदूषक।

Photochemical smog
प्रकाश रसायनिक धूम कुहा वातावरण में सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड की क्रिया से बना धुआं मिश्रित कोहरा।

Photogeology
फोटो - भूविज्ञान किसी क्षेत्र से संबंधित भूवैज्ञानिक सूचनाएं प्राप्‍त करने के लिए उसके आकाशीय फोटो - चित्रों का अध्ययन तथा विवेचन।

Photogrammetric map
फोटोग्रामितीय मानचित्र स्थलीय एवं आकाशीय फोटो चित्रों से निरूपित पृथ्वी की सतह का मानचित्र।

Photogrammetry
फोटोग्राममिति फोटो चित्रों द्‍वारा पृथ्वी की सतह का मापन तथा व्याख्या।

Photokinesis
प्रकाश गतिक्रम बहुत से निम्‍न - कोटि जीवों में प्रकाश के कारण अनियमित गति का होना।

Photoperiod
दीप्‍तिकाल दैनिक प्रकाश की अवधि जो किसी जीव के इष्‍टतम कार्यो हेतु आवश्यक है।

Photoperiodism
दीप्‍तिकालिता, प्रकाशकालिता प्रकाश तथा अंधकार के क्रम एवं अवधि में परिवर्तन के प्रति जीवों की कार्यिकीय (शरीरक्रियात्मक) अनुक्रिया।

Photoprotection
प्रकाशीय सुरक्षा पर्णहरित द्‍वारा अत्यधिक ऊर्जा अवशोषण के पश्‍चात् कैरोटिनॉइड युक्‍त अपव्ययकारी तंत्र जिसके कारण ऑक्सीजन एकक का निर्माण रुक जाता है और इस प्रकार पर्णहरित वर्णक सुरक्षित रहते है।

Photosynthesis
प्रकाशसंश्‍लेषण ऐसी प्रक्रिया जिसमें प्रकाश और क्लोरिफिल की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल से कार्बोहाड्रेट का संश्‍लेषण होता है।


logo