logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Phanerophyte climate
व्यक्‍तोद्‍भिद जलवायु उष्‍णकटिबंधी मौसम जिसमें वर्षा की कमी नहीं होती है।

Phenology
घटनाविज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसमें किसी पादप या जंतु के जीवनचक्र की आवधिक घटनाओं जैसे उनकी वृद्धि, परिवर्धन, पुष्पन और पुनर्जनन का अध्ययन किया जाता है।

Pheromone
फीरोमोन किसी जीव द्‍वारा, दूसरे जीव से संपर्क करने के उद्‍देश्य से, उत्पन्‍न रासायनिक पदार्थ, विशेष रूप से किसी जाति के एक प्राणी द्‍वारा बाहरी वातावरण में छोड़ा जाने वाला वह पदार्थ जो उसी जाति के अन्य प्राणियों के परिवर्धन या व्यवहार को प्रभावित करता है।

Phonometer
ध्वनिमापी ध्वनियों की आवृत्‍ति की तीव्रता को मापने वाला यंत्र।

Phosgene
फॉस्जीन कार्बन मोनोक्साइड और क्लोरीन गैस के मिश्रण से बनी कार्बोनिल क्लोराइड नामक विषैली गैस।

Phosphate stripping
फॉस्फेट विलोपन जल से फॉस्फेट को निकाल देने की विधि। इस विधि में रसायनों द्‍वारा शुद्‍धीकृत वाहित मल में जीवाणुओं का प्रवेश कराया जाता है जो फास्फेट का उपापचय द्‍वारा उपयोग कर लेते हैं।

Phosphorous cycle
फॉस्फोरस चक्र जीवों द्‍वारा पारिस्थितिकीय तंत्र से फॉस्फेट को ग्रहण करके कार्बनिक यौगिकों में संगृहीत करना और उन जीवों की मृत्यु पश्‍चात् अपघटित करके पारिस्थतिकीय तंत्र के अजैव घटक में फॉस्फोरस अणुओं का पुन: आ जाना।

Photic zone (photic region)
प्रकाशी क्षेत्र जल, झील या समुद्र के अन्दर का वह क्षेत्र जहां तक सूर्य का प्रकाश जाता है।

Photoautotroph
प्रकाश - स्वपोषी सूर्य के प्रकाश का अवशोषण करके उसकी ऊर्जा को कार्बनिक यौगिकों में परिवर्तित करने वाले जीव (हरी वनस्पतियां)।

Photobiology
प्रकाशजैविकी सूर्य के वैद्‍युत चुंबकीय विकिरण (दृश्य प्रकाश) का जीवित कोशिकाओं से अंत:क्रिया का अध्ययन।


logo