दीर्घस्थायी पीड़कनाशी
ऐसा पीड़कनाशी जो जैवनिम्नीकरण की क्रिया के बहुत धीरे - धीरे अथवा न हो पाने के कारण प्रदूषक बन गया हो।
Perturbation approach
क्षोभ - उपागम
समुदाय पारिस्थतिकी अध्ययन में ऐसी प्रायोगिक विधि जिसके द्वारा कृत्रिम विक्षोभ करके जातियों की अंत:क्रियाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है।
Pest
पीड़क
ऐसे जीव जो पादप, प्राणी या अन्य मानवीय संसाधनों की गुणवता या मूल्य में कमी लाते हैं।
Pest resurgence
नाशकजीव पुनरूत्थान
कीटनाशी रसायन के उपचार से नियमनकारी प्राकृतिक शत्रुओं के नष्ट हो जाने से लक्षित पीड़क की संख्या का तेजी से बढ़ जाना।
Pesticide
पीड़कनाशी
वह रासायनिक पदार्थ जो पीड़कों को मारता है।
Pesticide residue
पीड़कनाशी अवशेष
फसल या खाद्यों में उपभोग के बाद उनमें अथवा पर्यावरण के विभिन्न घटकों में बचे पीड़कनाशी के अवशेष।
Pesticide tolerance
पीड़कनाशी सह् यता
पीड़कनाशियों के अवशिष्ट की वह मात्रा जो कानून के अनुसार किसी कटी, खड़ी या संग्रहित सस्य में रह सकती है और हानिकारक नहीं मानी जाती।
Pesticide tread mill
पीड़कनाशी ट्रेड मिल
वह स्थिति जिसमें पीड़कनाशी की मात्रा बढ़ती जए परन्तु उसका असर कम होता जाए।
Petrochemical
शैल रसायन
पेट्रोलियम से बनाया गया रसायन।
Ph value
पीएच. मान
किसी पदार्थ की अम्लता या क्षारीयता की मात्रा का सूचकांक।