logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Peak concentration
चरम सांद्रता अनुवीक्षण अवधि के दौरान किसी वायु प्रदूषक का अधिकतम सांद्रण।

Peak sound pressure level
चरम ध्वनि दाब स्तर डेसिबल में व्यक्‍त ध्वनि दाब स्तर का अधिकतम मान। यह वर्गमाध्य मूल दाब या प्रभावी ध्वनि दाब का विलोम देता हो।

Peat
पीट ऐसा अदृढ़ीभूत मृदा - पदार्थ जिसमें प्राय: अपघटित या आंशिक रूप से अपघटित जैव - पदार्थ विद्‍यमान होते हैं।

Ped
पेड मृदा का ढेला

Pedigree
वंशावली किसी व्यष्‍टि के पूर्वजों का अभिलेख।

Pedigree tree
वंशावली वृक्ष वे वृक्ष जो ऐसी विशिष्‍ट किस्मों के प्रभेदों से प्रवर्धित होते हैं जिन्होंने लगातार कुल उपज और फल की गुणवत्‍ता के रूप में उत्कृष्‍टता दर्शाई हो।

Pediment
पेडिमेंट शुष्क या अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में किसी अति प्रवणिक पर्वत ढाल के पाद पर स्थित निम्‍न उच्‍चावच वाला एक चौड़ा और भेद रूप से ढालू अपरदनात्मक आधार शैल पृष्‍ठ।

Pedology
मृदाविज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसमें मृदाओं का अध्ययन किया जाता है।

Pedon
पेडॉन मृदा का त्रिआयामी छोटे से छोटा नमूना जो उस क्षेत्र की मृदा का प्राय: षट्‍कोणीय, सबसे छोटा आयतन जो मृदा की मूल इकाई हो। यह मृदा की क्षैतिज विभिन्‍नताओं को पूर्णत निरुपित करता है।

Pedosphere
मृदामंडल पृथ्वी के ऊपर मृदा का वह बाहरी स्तर जिसमें जीव - जंतु पाए जाते हैं।


logo