logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Passive solar heating
निष्क्रिय सौर तापन ग्रीन हाऊस तथा अन्य पदार्थो द्‍वारा सौर विकिरणों का अवशोषण एवं नियंत्रित प्रग्रहण करके उनका ताप में परिवर्तन।

Pasture land
चरागाह भूमि का वह क्षेत्र जिस पर घास या अन्य शाकीय चारा पादप होते हैं जो पशुओं के चरने के काम आते हैं।

Pasteurization
पाश्‍चुरीकरण किसी द्रव के रासायनिक संगठन में परिवर्तन किए बिना उसके अवांछनीय जीवाणुओं को ऊष्मा द्वारा नष्‍ट करने की प्रक्रिया।

Patabiont
मलजीवी वे प्राणी जो सामान्यत: अपना जीवन वन की सतह पर पड़े मलवे (सड़ी गली पत्‍तियां, फल, फूल आदि) में निर्वहन करते हैं।

Pathogen
रोगाणु ऐसा सूक्ष्म जीव जो रोग उत्पन्‍न करने की क्षमता रखता है।

Pathogenesis
रोगजनन रोग की उत्पत्ति और उसके विकास में घटनाओं की श्रृंखला।

Pathology
रोगविज्ञान विज्ञान की वह शाखा जिसमें रोगों के कारण, परिवर्धन एवं प्रभावों का अध्ययन किया जाता है।

Pathosystem
रोग - तंत्र परजीविता के घटना - क्रम से परिभाषित एक पारिस्थितकीय तंत्र। एक पादप - रोग तंत्र के अंतर्गत एक या अधिक परपोषी पादप जाति और विविध परजीवी कीट, कवक जीवाणु आदि आते हैं, जो परपोषी का लाभ उठाते हैं। शाकाहारी पक्षी तथा स्तनी सामान्यतया परजीवी वर्ग में नहीं आते।

Pathotype
रोग - किस्म समष्‍टि वह परजीवी समष्‍टि जिसकी सभी व्यष्‍टियों में परजीवी सामर्थ्य होना स्वाभाविक है।

Patoxene
वनागंतुक वह जीव जो आकस्मिक रूप से वनभूमि के करकट में पाए जाते हैं।


logo