logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Partial population curve
आंशिक समष्‍टि वक्र किसी विकास अवस्था के दौरान जनसंख्या घनत्व का समय के सापेक्ष आरेख।

Partial refuge
आंशिक आश्रय शिकार होने वाले प्राणियों का वह पर्यावास जिसमें परभक्षियों द्‍वारा उनका भोजन किए जाने का औसत उस पूरे पर्यावस के औसत से कम होता है।

Particle concentration
कण सांद्रता वायु अथवा गैसों के प्रति इकाई क्षेत्र में कणों की सांद्रता।

Particulate collector
कणिकीय संग्राहक अपकेंद्री उपकरण जो वायु में निलंबित कणों को संग्रहित करता है।

Particulate loading
कणिकीय भारण परिवेश में विद्‍यमान वायु में कणिकीय पदार्थो का मिलना।

Particulate matter
कणिकीय पदार्थ ऐसे विक्षेपित ठोस या द्रव पदार्थ जिनमें व्यष्‍टि समुच्‍चय एकल लघु अणुओं के व्यास लगभग 0.0002 माइक्रोन (u) से अधिक लेकिन 500 माइक्रोन (u) से कम है।

Particulate pollutant
कणिकीय प्रदूषक वह प्रदूषक कण जिनका व्यास 0.0002 u से अधिक तथा 500 u से कम होता है।

Partition coefficient
वितरण गुणांक दो प्रावस्थाओं के बीच वितरित किसी पदार्थ की सांद्रताओं का अनुपात।

Partnership
सहभागिता किसी समान उद्‍देश्य का कार्य करने के लिए परस्पर सम्मलित व्यक्‍तियों का समूह या संगठन। ऐसे उद्‍देश्य पुनरुद्‍भवन या उपक्रम आदि हो सकते हैं।

Passive dispersal
निष्क्रिय परिक्षेपण बाह् य कारको जैसे पवन धारा द्‍वारा बीजों, बीजाणुओं या प्राणियों की प्रकीर्ण अवस्थाओं का एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिक्षेपण होना।


logo