logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Environmental Science (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pandemic disease
सर्वव्यापी रोग 1. देश के विस्तृत क्षेत्र पर अंतरालों में दिखाई देने वाला रोग। 2. ऐसा संक्रामक रोग जो सभी जगह फैल सकता है।

Panmixis
सार्वमिश्रण वह समष्‍टि जिसकी विभिन्‍न व्यष्‍टियां पारस्परिक जनन कर सकती हो।

Parabiosphere
पराजीवमंडल जीवमंडल का वह प्रसार (समुद्र तल से 9000 मीटर से ऊपर) जिसमें कुछ जीवाणु, बीजाणु व कवक सुप्तावस्था में पाए जाते हैं।

Paraheliotropism
परासूर्यानुवर्तन पौधों की वह प्रवृत्‍ति जिसके अनुसार वे सूर्य के किरणों की दिशा के समानांतर मुड़ जाते हैं।

Parasite
परजीवी वह जीव जो दूसरे जीव से पोषण व आश्रय लेता है।

Parasitism
परजीविता दो जीवधारियों का शारीरिक रूप से साथ - साथ रहना जिससे एक को लाभ और दूसरे (परपोषी) को हानि पहुंचती है।

Paratonic
अनुप्रेरित किसी बाह्य उद्‍दीपन के द्‍वारा प्रेरित जीवों की अनुवर्तनीय अथवा अनुकुंचनीय गति।

Parent material
जनक सामग्री वह शैल पदार्थ जिसके अपक्षय और क्रमिक विभंजन से मृदा के खनिज अंश का निर्माण होता है।

Part per million (ppm)
प्रति दस लाख अंश (पी.पी.एम.) पदार्थों की अति न्यूनतम सांद्रता मापने की इकाई।

Partial habitat
आंशिक पर्यावास वह पर्यावास जिसमें कोई जाति / व्यष्‍टि अपने जीवन चक्र के दौरान आंशिक रूप से पायी जाती है।


logo