(पत्तियाँ) जिनमें लिग्यूल नहीं होता, जैसे लाइकोपोडियम के लघुपर्ण।
Elliptic
अर्धवृत्ताकार
(पर्ण संरूपी (लीफ आर्कीटेक्चर) वर्गीकरण के अनुसार वे पत्तियाँ जिनमें लम्बाई-चौड़ाई का अनुपात 2:1 हो।
Enation
उद्वर्ध
पुरातन संवहनी पादपों में प्ररोह का छोटा सा पार्श्विक प्रक्षेप जिसमें संवहन तंत्र नहीं होता है।
Enation theory
उद्वर्धवाद
बीज के विकास का एक सिद्धान्त जिसके अनुसार कवच (इंटेगुमेन्ट) का विकास पत्तियों से तथा गुरु बीजाणुधानी का विकास पत्र-उद्धर्ध से हुआ।
Encrustation
पर्पटीभवन
जीवाश्मीभवन की एक विधि, जिसमें पादप अंगों के ऊपर सोतों के खनिज जल की पपड़ी सी जम जाती है।
Endarch
अंतः आदिदारुक
(जाइलम अथवा रंभ) जिसमें आदिदारु अंदर मज्जा की ओर स्थित हो।
Endarchy
अंतः आदिदारुकता
जाइलम के आदिदारु की अन्दर मज्जा की ओर स्थित होने की अवस्था, जो उच्च पादपों में पाई जाती है।
Endexine
आन्तर एक्साइन
एक्साइन की अन्दरूनी परत।
Endodermis
अंतस्त्वचा
वल्कुट (कॉर्टेक्स) की सबसे अन्दर की एक कोशिका चौड़ी परत, जो वल्कुट को रंभ (स्टील) से अलग करती है। इसकी कोशिकाओं में सुबेरिन या क्यूटिन होता है और यह रंभ से जल के आने-जाने पर नियंत्रण रखती है।