logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Heterangium
हिटरैन्जियम
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज़ गण का एक वंश। कार्बनी युग के ये विरलतः शाखित तने छोटे होते हैं जिनमें स्फीनॉप्टेरिस व रेडियो प्रकार की पत्तियाँ तथा टेलैन्जियम, टेलैन्जिऑप्सिस प्रकार की बीजाणुधानियाँ लगी होती हैं।

Heteropolar
विषमध्रुवीय
(परागाणु) जिसमें दो ध्रुव तो हों किन्तु परागाणु काय को दो समान भागों में विभाजित न किया जा सके विप. Isopolar

Heterospore
विषमबीजाणु =anisospore

Heterosporous
विषमबीजाणवी
दो प्रकार के बीजाणु उत्पन्न करने वाला। दे . Heterospory

Heterospory
विषमबीजाणुता
दो प्रकार के बीजाणु उत्पन्न करने की अवस्था। बड़े मादा बीजाणु गुरु बीजाणु तथा छोटे नर बीजाणु लघु-बीजाणु कहलाते हैं। यह अवस्था संवहनी पादपों के कई वर्गों में पाई जाती है। इसकी विकास समबीजाणुता से हुआ तथा अल्प विकसित विषम बीजाणवी पादपों में लघु और गुरु दोनों प्रकार के बीजाणु एक ही बीजाणुधानी में उत्पन्न होते है, किन्तु विकसित अवस्था में लघु और गुरु बीजाणुधानियाँ अलग-अलग होती हैं।

Hexacytic
षट् कोशिकीय
(रंध्र संम्म्श्र) जिसमें 6 सहायक कोशिकाएँ होती हैं।

Hexad
षटक
ऐसे 6 परागाणुओं का समूह जो एक ही मातृ कोशिका से बने होते हैं।

Hilates
हाइलेटीज़
परागाणु महाप्रभाग प्रोक्सीमेजेर्मिनान्टीज़ का एक उप प्रभाग, जिसमें वे बीजाणु सम्मिलित हैं जिनमें हाइलम होता है।

Hilate
हाइलमी
हाइलम युक्त।

Hilum
हाइलम
(1) बीज पर का निशान जो उस स्थान पर होता है यहाँ फ्यूनिकल पर बीज अथवा बीजाण्डासन (प्लेसेन्टा) पर बीजाण्ड जुड़ा था।


logo