(परागाणु एक्साइन) जिसमें बराबर दूरी पर नुकीले काँटे से लगे हों।
Ectonexine
बहिःनेक्साइन
नेक्साइन की बाहरी परत।
Ectophloic
बहिःफलोएमी
(रंभ) जिसमें फलोएम जाइलम के बाहर स्थित हों।
Ectosexine
बहिःसेक्साइन
सेक्साइन की बाहरी परत।
Elater
इलेटर
कुछ पौधों की बीजाणुधानियों में पाए जोने वाले तंतुल आर्द्रताग्राही उपांग, जो बीजाणुओं के साथ-साथ स्थित होते हैं।
Elaterosporites
इलैटरोस्पोराइटीज़
परागाणु अधोप्रभाग ऐपेन्डिसीफेरेन्टीज का एक वंश।
Elatides
इलैटाइडीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनिफरेलीज गण का एक वंश। मीसोजोइक युग के इन शंकुधर पादप अवशेषों की सपिंलतः विन्यस्त दात्राकार पत्रियाँ एरोकैरिया सरीखी और शंकु ऐबीज सरीखे होते हैं।
Elatocladus
इलैटोक्लैडस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनिफरेलीज गण का एक अनंतिम वंश। मीसोजोइक युग की ये पत्तियाँ लम्बी और चपटी होती हैं।
Eligulate
लिग्यूलहीन
(पत्तियाँ) जिनमें लिग्यूल नहीं होता, जैसे लाइकोपोडियम के लघुपर्ण।
Elliptic
अर्धवृत्ताकार
(पर्ण संरूपी (लीफ आर्कीटेक्चर) वर्गीकरण के अनुसार वे पत्तियाँ जिनमें लम्बाई-चौड़ाई का अनुपात 2:1 हो।