एकल, पोरस जैसा छिद्र जो परागाणु के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होता है।
Ullmania
अल्मानिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के वोल्टजिएलीज गण का एक वंश। पर्मियन युग की ये वामन शाखाएँ बिम्बाभ होती हैं।
Umkomosia
अम्कोमैसिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिडा वर्ग के केटोनिएलीज गण का एक अनंतिम वंश। ट्राइएसिक युग के इन बीजाणुधारी अंगों के अक्ष की शाखाओं में सवृन्त क्युप्यूल होते हैं।
Unditegillate
तरंगित टेजिलमी
(परागाणु) सतह, जिसमें लहरदार टेजिलम हो।
Upland origin hypothesis
उच्चभूमि उद्गम परिकल्पना
वह परिकल्पना, जिनके अनुसार आवृतबीजी पौधे उच्च भूमि तथा पर्वतों के ढालों में विकसित हुए।