अंग जो युग्मक का उत्पादन तथा धारण करता हैं जैसे पुंधानी, स्त्रीधानी।
Gametophyte
युग्मकोद्भिद्
पोधा जो युग्मकों का उत्पादन करता है। इसमें जनन अंग होते हैं तथा यह अगुणित पीढ़ी का सदस्य है।
Gangamopteris
गैंगेमॉप्टेरिस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लॉसोप्टेरिडेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग की इन पत्तियों में स्पष्ट मध्यशिरा नहीं होती।
Geasterites
जीऐस्टराइटीज़
गैस्टेरोमाइसिटीज़ वर्ग के कवकों का एक वंश। तृतीयक युग के ये कवक कोलराडो में पाए गए।
Geinitzia
गाइनित्सज़िया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनीफरेलीज़ गण का एकअनंतिम वंश। मीसोज़ोइक युग की ये पत्तियाँ सुई जैसी होती हैं।
Gemini-
मिथुन---, युग्म
(शब्द संयुतियों में) जोड़ों में; जैसे मिथुन कॉल्पसी (जोमिनील्कॉपेट)।
Gemma
जेम्मा
(1) अलैंगिक कलिका (लिबरर्टों की)
General exine
सामान्य एक्साइन
=synexine
Geniculus
जालुक
घुटने के जोड़ सरीखी एक नति, जो सल्कस सिल्कस सिम्प्लैक्स में दिखाई देती है।
Genus
वंश
जीवों के वर्गीकरण की एक कोटि जो कुल से नीचे और जाति (स्पीशीज़) से ऊपर होती है अर्थात् कई जातियाँ मिलकर एवं वंश बनाती हैं और कई वंश मिलकर एक कुल। द्विपदी नामकरण में प्रथम पद वंश का नाम होता है। उदा. ग्लॉसोप्टेरिस