logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Germinal aperture
अंकुरण-रन्ध्र = germ pore

Germinal apparatus
अंकुरण समुच्चय
परागाणु की वे संरचनाएँ, जो पराग नलिका के परिवर्धन में सहायक होती हैं।

Germinal pore
अंकुरण-रन्ध्र = Germ pore

Germ pore
अंकुरण-रन्ध्र
पराग के आवरण में गोल छेद, जिसमें से होकर पराग-नलिक निकलती है। सामान्यतया यह खात-झिल्ली में होता है।

Gigantea
विशाल दे. pize class

Ginkgodium
गिंक्गोडियम
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के गिक्गोएलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग की ये पत्तियाँ चम्मच सरीखी होती हैं।

Ginkgoites
गिंक्गोआइटीज़
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के गिंक्गोआइटीज गण का एक अनंतिम वंश। ट्राइएसिक व तृतीयक युग की इन में पत्तियों में दो पालियां, में स्पष्ट वृन्त और दो आरेश (ट्रेस) होते हैं। ये आधुनिक वंश गिंक्गो की पत्तियों से काफी हद तक मिलते हैं।

Glacial epoch
हिम युग
भूवैज्ञानिक कालानुक्रम में वह जिसमें अधिकांश भूभाग हिमाच्छादित था। प्लाइस्टोसीन की समकालिक इस अवधि में तापमान में गिरावट तथा वनस्पति जगत में कई उथल-पुथल हुए।

Gleiechenites
ग्लाइकेनाइटीज़
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। मीसोजोइक युग के इस पर्णांग की पत्तियाँ ग्लाइकेनिया सरीखी होती है जिनमें पैकॉप्टेरिड प्रकार का पिच्छक होता है।

Global
गोलकीय
(रंध्र) परागाणु की संपुर्ण सतह में वितरित।


logo