एक लिवरवर्ट वंश। ट्राइएसिक युग के इन पादपों में एककोशिकीय मूलाभास अवृन्त स्त्रीधानी तथा बिना मध्य शिरा वाली पत्तियाँ होती हैं।
Nanophyll
वामनपर्ण, नैनोफिल
पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती, जिसका एक तरफ के फलक का क्षेत्रफल 0.25 से 2.25 वर्ग से.मी.होता है।
Narrow elliptic
संकीर्ण दीर्घवृत्तीय
पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती, जो दीर्घवृत्तीय हो और जिसका लम्बाई चौड़ाई का अनुपात 3:1 हो।
Narrow oblanceolate
संकीर्ण प्रतिकुन्ताकार
पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती, जो प्रतिकुन्ताकार हो और जिसका लम्बाई चौड़ाई का अनुपात 6:1 हो।
Narrow oblong
संकीर्ण दीर्घायत
पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती, जो दीर्घायत हो और जिसका लम्बाई चौड़ाई का अनुपात 3:1 हो।
Narrow obovate
संकीर्ण प्रति अंडाकार
पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती,जो प्रति अंडाकार हो और जिसका लम्बाई चौड़ाई का अनुपात 2:1 हो।
Narrow ovate
संकीर्ण अंडाकार
पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती जो अंडाकार हो और जिसका लम्बाई-चौड़ाई का अनुपात 2:1 हो।
Nathorstiana
नैथॉर्स्टिआना
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग के प्लूरोमीएलीज़ गण का एक वंश। क्रिटेशस युग के ये पौधे लम्बूतरे आइसोइटीज़ सरीखे होते हैं।
Nematothallus
नेमैटोथैलस
शैवालों के कोडिएसी कुल का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पादपों का शरीर थैलसाभ होता है और उसमें दो प्रकार की नलिकीय संरचनाएँ पाई जाती हैं।
Neocalamites
निओकैलैमाइटीज़
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। ट्राइएसिक जुरेसिक युग के ये पादप छोटे से कैलमाइटीज हैं जिनमें संवहन संपूल पर्वसंधियों पर एकान्तरित नहीं होते।