संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के बेनेटाइटेलीज गण का एक वंश। मीसोज़ोइक युग के इन वंशों में कुंताकार पिच्छिकाएँ होती हैं।
Zona
ज़ोना, क्षेत्र
= Zone
Zonate
क्षेत्र युत्त
(परागाणु) जिसमें क्षेत्र (जोना) हो।
Zone
जोन, क्षेत्र
परगाणु की मध्यरेखा (इक्वेटर) के पास चौड़ी झिल्लीमय पट्टी।
Zonati
ज़ोनाटी
परागाणु प्रभाग ट्राइलिटीज का एक अधोप्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें क्षेत्र (जोना) होता है।
Zosterophyllales
जोस्टीरोफिल्लेलीज़
संवहनी पादपों के जोस्टीरोफिल्लॉप्सिडा वर्ग का एक गण। डिवोनियन युग के इस गण के मुख्य लक्षण हैं बीजाणुधानियों की पार्श्विक स्थिति।
Zosterophyllophyta
जोस्टीरोफिल्लोफाइटा
दे. Zosterophyllopsida
Zosterophyllophytina
जोस्टीरोफिललोफाइटिना
दे. Zosterophyllopsida
Zosterophyllopsida
जोस्टीरोफिल्लोप्सिडा
संवहनी पादपों का एक वर्ग। पैलियोजोइक युग के इस वर्ग के मुख्य लक्षण हैं मूलहीन तथा पर्णहीन शाखित अक्ष और पार्श्विक बीजाणुधानियाँ। कुछ आचार्य इस वर्ग को प्रभाग जोस्टीरोफिल्लोफाइटा का उप प्रभाग जोस्टीरोफिल्लोफाइटिना कहते हैं।
Zosterophyllum
जोस्टीरोफिल्लम
संवहनी पादपों के जोस्टीरोफिल्लोप्सिडा वर्ग के जास्टीरोफिल्लेलीज गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पादपों की पार्श्विक बीजाणुधानियाँ असीमाक्षी क्रम में विन्यस्त होती हैं।