संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कॉर्डेंटेलीज गण का एक अनंतिम वंश। पैलियोजोइक युग के इन सघनदारुक काष्ठों में गर्त (पिट) और वाहिकाएँ (ट्रैकीड) एकान्तर विन्यस्त होती हैं।
Damudoxylon
दामुडॉक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग के इन काष्ठों में ठोस मज्जा होती है।
Dawsonites
डाउसोनाइटीज़
संवहनी पादपों के ट्राइमेरोफाइटौप्सिडा वर्ग का एक अनंतिम वंश। डिवोनियन युग की इन टहनियों में बीजाणुधानियाँ लगी रहती हैं।
Decurrent
अंशसहगामी
(पर्णधार) कुछ दूर तक तने से लगा रह कर वृद्धि करने वाला; जैसे ऐलीथॉप्टेरिस का पर्णाधार।
Deltolepis
डेल्टोलेपिस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के निल्सोनिएलीज गण का एक अनंतिम वंश। मीसोजोइक युग की इन त्रिकोणाकार पत्तियों में समान्तर शिराएँ होती हैं।
Demicolpate
अर्धकॉल्पसी
(परागाणु एक्साइन) जिसमें अर्ध कॉल्पस हों।
Demicolpates
डेमीकाल्पेटीज़
परागाणु प्रभाग प्लिकेटीज़ का उप प्रभाग जिसमें वे पराग सम्मिलित हैं जिसमें अर्ध कॉल्पस होता है।
Demicolpus
अर्धकॉल्पस
आधा कॉल्पस अथवा कोई छिद्र जो विदरित कॉल्पस सा दीखता हो।
Denkania
डेन्कानिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लॉसोप्टेरिडेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग के इन शल्कों में क्युप्यूल लगे होते हैं।
Density of pattern
पैटर्न घनत्व
एक्साइन के अलंकरण के घनेपन की अवस्था। यह तत्वों के आपस की दूरी पर निर्भर होती है।