संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। पर्मियन युग के इन पर्णांगों के खड़े तने होते हैं।
Granulati
ग्रैनुलाटी
परागाणु उप-अधोप्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनकी एक्साइन की सतह दानेदार होती है।
Ground thin section method
घर्षित तनुकाट विधि
अमीश्भूताश्मों के पतले सेक्शन प्रप्त करने की एक विधि, जिसमें हीरे की धार वाली आरी से कटे सेक्शनों को घिस कर पतला किया जाता है।
Guard cells
द्वार-कोशिका
दो वृक्काकार कोशिकाएँ, जो रन्ध्र (स्टोमा) के दोनों तरफ स्थित होती हैं तथा रंध्र के खुलने-बन्द-होने का नियमन करती हैं। इनमें क्लोरोप्लास्ट होता हैं।
Gula
गुला
गुरुबीजाणु में निकटस्थ ध्रुव पर टेक्टम के प्रवर्धों का बना हुआ शंकु।
Gulati
गुलाटी
परागाणु प्रभाग ट्राइलिटीज़ का एक अधोप्रभाग, जिसमें वे बीजाणु सम्मिलित हैं जिनमें गुला होता है। उदा. गुलाट्राइलेटीज़।
Gulatriletes
गुलाट्राइलिटीज़
परागाणु अधोप्रभाग गुलाटी का एक वंश। इस बीजाणु में गुला होता है।
Gymnocodium
जिम्नोकोडियम
एक लाल शैवाल वंश। पर्मियन-कार्बनी युग के इस वंश की कुछ जातियाँ पर्मियन युग के सूचक जीवाश्म हैं।
Gymnospermopsida
जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा
संवहनी पादपों का एक वर्ग, जिसका प्रमुख लक्षण है बीजों का नग्न होना। इस वर्ग का उदय मीसोजोइक युग में हुआ तथा कुछ प्रतिनिधि आज भी वर्तमान हैं। सामान्य भाषा में इन्हें अनावृतबीजी (जिम्नोस्पर्म) कहते हैं।