कैरोफाइटों की कैल्सियमीभूत अंडधानी, जिसमें अण्ड के चारों तरफ लम्बी कुंडलित नलिकाएँ होती हैं।
Halimeda
हैलीमेडा
एक शैवाल वंश जो प्रवालभित्तियों के निक्षेप के लिए उत्तरदायी है। जुरैसिक- क्रिटेशस युग के इस पादप का शरीर शाखित तंतुओं का बना होता है।
Halletheca
हालेथीका
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टेरिडोस्पर्मेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये परागधारी वंश नाशपाती के आकार की संवीजाणुधानियाँ हैं।
Haplocheilic
हैप्लोकाइलिक
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें दो द्वार कोशिकाएँ एक कोशिका से तथा सहायक कोशिकाएँ दूसरी वाह्यत्वचीय कोशिका से उत्पन्न होती है।
Haplostele
सरल रंभ
आदिरंभ का एक प्रकार जिसमें केन्द्रीय ज़ाइलम सिलिन्डर रूपी होती है। उदा. रैब्डोक्सिलॉन तने का रंभ।
Harris method
हैरिस विधि
क्यूटिकल आदि पादप अंशों को शैल से अलग करने की एक विधि, जिसमें शैल को पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड वाले नाइट्रिक अम्ल में डुबो कर तोड़ा जाता है।
Harrisocarpon
हैरिसोकार्पोन
संवहनी पादपों के ऐंजियोस्पर्मोप्सिडा वर्ग के माल्वेसी कुल का एक वंश। पैलियोजीन युग के ये फल स्फोटी (कैप्सुलर) होते हैं।
Hedeia
हेडिया
संवहनी पादपों के राइनिऑप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियम युग के इन पादपों में द्विशाखित नग्न अक्ष होता है।
Hemiparacytic
अर्ध पराकोशिकीय
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें द्वार-कोशिका सहायक कोशिका से केवल एक तरफ से घिरी रहती है क्योंकि इसमें केवल एक ही सहायक कोशिका होती है।
Hepaticites
हिपैंटिसाइटीज़
एक लिवरवर्ट वंश। कार्बनी युग के इन पादपों के जननांग नहीं खोजे जा सके हैं तथा थैलसी व पत्रिल दोनों प्रकर की जातियाँ इस वंश में रख दी गई हैं।