logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Ephedripites
इफेड्रीपिटीज़
परागाणु अधोप्रभाग कॉस्टैटी का एक वंश।

Epidogenesis
एपीडोजेनेसिस
प्रारंभिक कार्य का आरंभिक विस्तार। वृक्ष की वृद्धि के साथ, तने का व्यास तथा रंभ का आकार बढ़ता है और अधिक द्वितीयक दारु में जुड़ता जाता है।

Epimatium
एपीमेशियम
बीजाण्डों का मांसल आवरण जो शंकुघर पादपों के पोडोकार्पेसी कुल के बीजाण्डों में पाया जाता है।

Equator
मध्यरेखा, इक्वेटर
परागाणु के दो ध्रुवीय गोलार्धों में विभाजित करने वाली काल्पनिक रेखा।

Equatorial axis
मध्यरेखीय अक्ष
परागाणु के दो ध्रुवों को जोड़ने वाली रेखा से समकोण बनाता हुआ अक्ष।

Equatorial ridge
मध्यरेखीय कूटक
कुछ परागाणुओं में मध्य रेखा के प्रदेश में स्थित दो छिद्रों को जोड़ने वाला उभार।

Equisetaceae
इक्वीसिटेसी
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के इक्वीसिटेलीज गण का एक कुल। डिवोनियन से आधुनिक युग तक के इस कुल की विशेषता है शाकीय तना तथा ऐसी पत्तियाँ जो आच्छद बनाती हैं।

Equisetales
इक्वीसिटेलीज़
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक गण। इसका आविर्भाव डिवोनियन, युग में हुआ और कुछ प्रतिनिधि आज भी वर्तमान हैं। जुड़े हुए तने तथा चक्रों में विन्यस्त शिराहीन पत्तियाँ इसके प्रमुख लक्षण हैं। प्रमुख विलुप्त वंश हैं- कैलेमाइटीज, कैलेमोडेन्ड्रोन, कैलैमोस्टेकिस, एन्यूलेरिया, फिल्लोथीका आदि। एक वंश इक्वीसीटम आज भी विद्यमान है।

Equisetites
इक्वीसिटाइटीज़
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के इक्वीसिटेलीज गण का एक वंश। कार्बनी तथा मीसोजोइक युग के इन तनों के साँचों तथा मुद्राश्मों में छत्राकार बीजाणुधानीघर पार्श्विक होते हैं।

Eretmomia
एरेटमोनिया
संवहनी पादपों के जिम्नोंस्पर्मोप्सिडा वर्ग के ग्लॉसोप्टेरिडेलीज गण का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग के ये परागधारी अंग पराग कोशों के सवृन्त गुच्छे हैं।


logo