logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Exine index
बाह्य चोल सूचकांक
बाह्यचोल (एक्साइन) की मोटाई का परागाणु की चौड़ाई के साथ अनुपात।

Exintina
बहिःइन्टाइन =exintine

Exintine
बहिःएन्टाइन
एन्टाइन (आन्तर चोल) की बाहरी परत।

Exitus
निकास
परागाणु की खातिका का छिद्र जिसमें से होकर अंकुरण नलिका निकलती है।

Exoexine/ extexine
बहिःऐक्साइन

Exosporic
बहिःबीजाणुक
(अंकुरण) जो बीजाणु भित्ति के बाहर होता हो। इसके परिणामस्वरूप युग्मकोद्भिद (गैमीटोफाइट) स्वतंत्र जीवन व्यतीत करता है।

Exosporium
बहिःबीजाणु
परागाणु की बाहरी परत के लिए प्रयुक्त एक व्यापक शब्द। पर्णांग बीजाणुओं को छोड़कर बाकी सभी परागाणुओं में यह एक्साइन ही है।

Exospory
बहिःबीजाणुता
बीजाणु भित्ति के बाहर बीजाणु के अंकुरण तथा युग्मकोद्भिद् (गैमीटोफाइट) के परिवर्धन होने की अवस्था।

Extine
एक्सटाइन, बाह्यचोल = exine

Family
कुल, फैमिली
जीवों के वर्गीकरण की एक कोटि जो गण के नीचे और वंश के ऊपर है अर्थात् कई वंश मिल कर एक कुल बनाते हैं और कई कुल मिलकर एक गण। पादप कुलों के अंत में प्रायः ----ए सी लगा रहता है। उदा. कैलामाइटेसी, इक्वीसिटेसी।


logo