logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Foveate
गर्तमय
(पृष्ठ) जिसमें गड्ढे हों।

Free
अलग्न, मुक्त
(अवयव) जो आपस में जुड़े न हों।

Free sporing
मुक्त बीजाणुक
(पादप) जिनमें बीजाणु अपनी धानी से बाहर निकल कर परिवर्धन करते हों।

Frond
फ्रौन्ड
बड़ी सी पत्ती; जैसी कि फर्न या ताड़ में पाई जाती है।

Fructification
(1) फल (अर्थात् परिवर्धित पुष्प)

Fungi
कवक, फंजाइ
क्लोरोफिलहीन थैलसी पादप। ये प्रीकैम्ब्रियन युग में उदित हुए और आज भी वर्तमान हैं। जीवाश्मी प्रतिनिधि बीजाणु या तंतु रूप में मिलते हैं। प्रमुख जीवाश्मी वंश हैं पैलियोमाइसीज पैलियोस्क्लेरोशियम, पेरोनोस्पोरॉइडीज़ आदि।

Furcula
फरकुला
टेरिडोस्पर्मो का वंश, जिसे कभी आवृतबीजी समझा गया था। ट्राइएसिक युग की ये पत्तियाँ कुताकार होती है जिनमें मुख्य शिरा स्पष्ट तथा द्वितीयक शिराएँ जालिकावत् होती हैं।

Furrow
खात
लम्बा सा छिद्र; जैसे कॉल्पस, रूगा, सल्कस। तु. पोरस

Furrow membrane
खात झिल्ली
खात के नीचे का एक्साइन का क्षेत्र। इसमें अलंकरण नहीं होते और खात इसी के विदर से खुलता है।

Fusiformisporites
फ्यूजीफॉर्मीस्पोराइटीज़
परागाणु प्रभाग जुगेटीज़, उप प्रभाग डाएडाइटीज का एक वंश।


logo