logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Eusporangium
सुबीजाणुधानी
कुछ पर्णांगों की बड़ी, छोटे वृन्त वाली बीजाणुधानी जिसकी भित्ति कई कोशिका चौड़ी होती है।

Eustele
सुरंभ
रंभ, जिसमें अन्तस्वचा के भीतर संवहन पूल एक दूसरे से अलग अलग तथा एक चक्र में विन्यस्त रहते हैं।

Eustely
सुरंभता
सुरंभ वाली अव जिसका विकास अनावृत बीजियों के मृदूतकी आदिरंभ या द्विबीजपत्रियों के नालरंभ से हुआ होगा।

Eviostachys
एवियोस्टैकिस
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के स्फीनोफिल्लेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। डिवोनियन युग के ये शंकु छोटे, संवृन्त व 6 सहपत्रों के चक्र वाले होते हैं तथा त्रिशाखित बीजाणुधनीधरों के कई चक्र होते हैं।

Exannulate
वलयहीन
जिसमें वलय न हों।

Exarch
बिहिरादिदारुक
(ज़ाइलम या रंभ) जिसमें आदिदारु बाहर की तरफ हो। यह अवस्था बहिरादिदारुकता कहलाती है जो अधिकांशतः जड़ों में तथा कुछ तनों (स्फीनोफिलम) में भी पाई जाती हैं।

Excavation method
उत्खनन विधि
संपीडाश्मों को चट्टान से निकालने की एक प्रविधि, जिसमें सूक्ष्मकंपी मशीन अथवा हथौड़े व इस्पात की सुई का प्रयोग किया जाता है।

Exina
एक्साइना =exine

Exine
एक्साइन, बाह्यचोल
परागाणु मित्ति की बाहरी परत जो बहुत मज़बूत होती है तथा जीवाश्म रूप में परिरक्षित रह जाती है।

Exine architecture
बाह्यचोल संरूप
बाह्यचोल (एक्साइन) की संरचना- विशेषकर उस पर का समग्र अलंकरण जो परागाणुओं के वर्गीकरण में सहायक होता है।


logo