logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Endosexine
आन्तर सेक्साइन
सेक्साइन की अन्दरूनी परत।

Endosperm
भ्रूणपोष
बीजी पादपों के भ्रूणकोष में संगृहीत पोषक पदार्थ।

Endosporic
अन्तः बीजाणुक
(अंकुरण) जो बीजाणु भित्ति के अन्दर होता हो। इसके परिणामस्वरूप युग्मकोद्भिद् (गैमीटोफाइट) का परिवर्धन बीजाणु के भीतर होता है।

Endosporites
ऐन्डोस्पोराइटीज़
परागाणु उप अधोप्रभाग प्रोमोनोसैक्काइटीज का एक वंश।

Endospory
अन्तः बीजाणुकता
बीजाणुभित्ति के अंदर ही बीजाणु के अंकुरण तथा युग्मकोद्भिद् के परिवर्धन होने की अवस्था।

Endotesta
अन्तः बीजकवच
बीजाण्ड के कवच की तीन परतों में से सबसे अन्दर की परत।

Enzonalasporites
ऐन्ज़ोनैलास्पोराइटीज़
परागाणु अधोप्रभाग सैक्सीजोनाटी का एक वंश। इस परागाणु में गठिका (वेलम) होती है

Eoangiopteris
इओऐंजिऑप्टेरिस
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के मैरेटिएलीज गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग की संबीजाणुधानियाँ पैकोप्टेरिस प्रकार के पिच्छकों पर लगी रहती हैं।

Eocene
इओसीन
(1) 3 से 5 करोड़ वर्ष पूर्व बने तृतीयक शैल। इनमें उच्चतर पादप बहुतायत से मिलते हैं।

Eospermopteris
इओस्पर्मोप्टेरिस
संवहनी पादपों के प्रोजिम्नोस्पर्मोंप्सिडा वर्ग के एन्यूरोफाइटेलीज गण का एक वंश। डिवोनियन युग के ये पौधे पर्णांग सरीखे होते हैं।


logo