सहकारिता के आधार पर चलाई जाने वाली ऐसी समिति जिसका उद्देश्य अपने सदस्यों को सस्ती तथा अच्छी उपभोक्ता वस्तुएँ उपलब्ध कराना है। समिति प्रायः विनिर्माताओं से सीधे माल ख़रीदती है जिससे ख़रीदारों को बिचौलियों का लाभ नहीं भुगतना पड़ता और उन्हें माल खुले बाज़ार की अपेक्षा कुछ सस्ता मिल जाता है। कुछ समितियाँ बाज़ार-भाव पर ही सामान बेचती हैं और लाभ की राशि को समय-समय पर सदस्यों में लाभांश के रूप में वितरित कर देती हैं।
Contango
तेजी बदला
यदि क्रेता नियत दिन पर शेयरों की डिलीवरी लेना नहीं चाहता तो वह विक्रेता-स्टोरिए को कुछ प्रभार अदा करके सौदा अगले निपटान-दिवस तक स्थगित करा सकता है। यह प्रभार 'तेजी बदला' कहलाता है। यदि दूसरा पक्ष सौदे का स्थगन चाहे तो उसके द्वारा देय प्रभार 'मंदी बदला' कहलाएगा।
तुल. दे. back wardation
Contingent annuity
प्रासंगिक वार्षिकी
ऐसी वार्षिकी जिसकी अदायगी किसी भावी घटना के घटने तक चलती रहेगी और उसके बाद रोक दी जाएगी। उदाहरणार्थ, अविवाहित व्यक्ति के हितार्थ यह व्यवस्था की जा सकती है कि यदि वह एक निश्चित धनराशि कंपनी में जमा कर दे तो उसे प्रत्येक तिमाही, छमाही या साल के बाद एक नियत रक़म तब तक दी जाती रहेगी जब कि उसका विवाह नहीं हो जाता।
Contingent beneficiary
अनुषंगी हिताधिकारी
किसी व्यक्ति की बीमा पॉलिसी में उल्लिखित वह या वे व्यक्ति जो बीमादार की मृत्यु के उपरांत उस पॉलिसी की रक़म पाने के हक़दार होंगे।
Contingent contract
प्रासंगिक संविदा
ऐसा संविदा जिसमें किसी घटना के घटने अथवा न घटने पर कोई काम करने या न करने का वचन दिया जाता है।
Contingent liability
प्रासंगिक देयता
ऐसी धनराशि जो भविष्य में किसी घटना के घटित होने पर देन-दारी का रूप लेगी।
Continuous audit
अविराम लेखापरीक्षा
ऐसी लेखापरीक्षा जो प्रतिष्ठान के सामान्य कार्य के रूप में वर्ष भर चलती रहती है। इसके दो प्रयोजन हैं। एक तो है लेखाकरण की विभिन्न प्रक्रियाओं पर नज़र रखना ताकि वे गलतियाँ समय रहते ही सुधार ली जाएँ जो आगे नियमित लेखापरीक्षा में आपत्तियों का विषय बन सकती हैं। दूसरे, ब्यौरेवार जाँच के काम साथ-साथ निपटते रहें ताकि बाह्य लेखापरीक्षा के दौरान समय की बचत हो सके और अंतिम लेखे यथाशीघ्र प्रस्तुत किए जा सकें।
Contra accounts
प्रति लेखे
ऐसे दो (या अधिक) लेखे जो आंशिक या पूर्ण रूप से एक दूसरे के प्रतिरूप होते हैं और वित्तीय विवरणों में या तो पूर्ण रूप से एक दूसरे में विलीन हो जाते हैं अथवा साथ-साथ प्रस्तुत किए जाते हैं।
Contraband
विनिषिद्ध
देश, राज्य या किसी नगर में चोरी-छिपे लाया गया ऐसा माल जिसे लाना क़ानूनन जुर्म है।
Contract
संविदा, ठेका, अनुबंध
दो या अधिक व्यक्तियों के बीच वायदों की ऐसी अदला-बदली जिससे उन पर कोई काम करने या उसे करने से विरत रहने का दायित्व आता हो, 'संविदा' कहलाता है बशर्ते यह क़ानून द्वारा मान्यता-प्राप्त हो और अदालत के ज़रिए लागू कराया जा सकता हो।