संविदा करते समय प्रतिज्ञाकर्ता द्वारा अपनी सदाशयता और सामर्थ्य के प्रमाण के रूप में विक्रेता के पास जमा की जाने लावी धन-राशि। यदि क्रेता किसी कारण से अपना वायदा पूरा नहीं कर पाता तो प्रायः यह धन-राशि ज़ब्त कर ली जाती है।
Economic growth
आर्थिक संवृद्धि
राष्ट्रीय आय में वृद्धि की दर राष्ट्र में उत्पादित होने वाली वस्तुओं और सेवाओं की कुल मात्रा में वृद्धि की दर। किसी राष्ट्र की 'आर्थिक संवृद्धि' का माप उसके सकल राष्ट्रीय उत्पाद की वृद्धि-दर से होता है पर इससे भी श्रेष्ठ मापक है, प्रति व्यक्ति वास्तविक राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि की दर। कुछ अल्पविकसित देशों में उत्पादन-वृद्धि की अपेक्षा जनसंख्या-वृद्धि की दर अधिक होने के कारण प्रतिव्यक्ति आर्थिक संवृद्धि-दर ऋणात्मक हो जाती है और औसत व्यक्ति का जीवन-स्तर गिर जाता है।
Economic planning
आर्थिक आयोजन
निर्दिष्ट समय के भीतर निश्चित ध्येयों की प्राप्ति के लिए आर्थिक शक्तियों का युक्तिपूर्ण कार्यान्वयन। इसका अर्थ है सीमित आर्थिक साधनों के वैकल्पिक उपयोगों की इस प्रकार व्यवस्था करना कि उनके द्वारा संतुष्टि अधिकतम बनी रहे। आर्थिक आयोजन के अंतर्गत किसी पूर्वनिश्चित ध्येय की प्राप्ति के लिए सीमित साधनों के संबंध में चुनाव करना पड़ता है। व्यक्ति, व्यापारिक फ़र्म और उद्योग भी अपने आर्थिक साधनों पर नियंत्रण रख सकते हैं परंतु इस प्रकार के नियंत्रण को मात्र व्यवसाय-प्रबंध या युक्तीकरण कहा जा सकता है। आधुनिक काल में आर्थिक आयोजन राज्य द्वारा किए गए आयोजन को ही कहा जाता है। राज्य इस प्रकार का नियंत्रण अर्थव्यवस्था के किसी एक अंग पर करे या समस्त अर्थव्यवस्था पर, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता। आंशिक आर्थिक आयोजन प्रणाली का आश्रय प्रायः पूँजीवादी और मिश्रित अर्थव्यवस्था वाले देशों में लिया जाता है। पूँजीवादी देश मंदी और आर्थिक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए कुछ विशेष प्रकार की अर्थिक नीतियाँ अपनाते हैं और मिश्रित अर्थव्यवस्था वाले देश अर्थव्यवस्था की आधारिक संरचना पर नियंत्रण रखते हैं। इससे विपरीत स्थिति साम्यवादी देशों की है। वहाँ सरकार संपूर्ण अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण रखती है। इस प्रणाली को पूर्ण आर्थिक प्रायोजन कहा जाता है।
Economic sanctions
आर्थिक शास्तियाँ
किसी दूसरे देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से कुछ आर्थिक कार्यकलापों से संबंध में उठाए गए क़दम जैसे, उस देश के साथ व्यापार प्रतिषेध, उसके निवासियों द्वारा बैंक जमा निकालने पर रोक, आदि।
Economy
अर्थव्यवस्था
किसी देश अथवा क्षेत्र विशेष के आर्थिक जीवन की संरचना; आर्थिक प्रणाली का कोई भेद।
economy के प्रकारों के लिए दे. closed economy, controlled economy, open economy, planned economy, unplanned economy.
Eleemosynary corporation
दातव्य निगम
धर्मार्थ अथवा दानादि कार्यों में संलग्न निगम।
Embargo
व्यापार-प्रतिषेध, घाटबंदी
अ - व्यापार, वाणिज्य अथवा ढुलाई पर सरकार द्वारा लगाई गई कोई पाबंदी।
आ - परिवहन कंपनियों द्वारा माल को ढुलाई के लिए स्वीकार करने से मना करना। वे ऐसा तब करती हैं जब उनके पास या तो माल का बोझ बहुत ज्यादा हो या यातायात में कोई कठिनाई हो या हड़ताल चल रही हो।
Eminent domain
अभिग्रहण अधिकार
सरकार अथवा सरकार द्वारा स्थापित किसी प्राधिकरण की लोगों की संपत्ति को अपने स्वामित्व में लेने की शक्ति जिसका प्रयोग प्रायः सार्वजनिक हित में किया जाता है।
End money
अंतोपयोगी द्रव्य
वह आरक्षित निधि जो इस उद्देश्य से बनाई जाती है कि यदि किसी परियोजना की वास्तविक लागत प्राक्कलित लागत से अधिक बैठे तो अतिरिक्त लागत इस निधि से ली जा सके।
Endorsement
पृष्ठांकन, बेचान
अ - स्वत्वाधिकार के अंतरण का एक तरीक़ा जिसके अनुसार अंतरण करनेवाला व्यक्ति बिल, हुंडी, चैक अथवा अन्य दस्तावेज़ की पीठ अथवा हाशिए पर अंतरिती (transferee) का नाम लिखकर या वैसे ही अपने हस्ताक्षर कर देता है।
endorsement के प्रमुख प्रकारो के लिए दे. blank endorsement, conditional endorsement, restrictive endorsement, special endorsement.
आ - बीमा पॉलिसी में कोई परिवर्तन, संशोधन आदि करने के लिए नत्थी किया जानेवाला फ़ार्म। इस फ़ार्म पर संशोधन की शर्ते लिखी होती हैं, और उस पर कंपनी के अधिकारी के हस्ताक्षर आवश्यक हैं।