ऐसा जीवन बीमा जो प्रायः एक अवधि विशेष के लिये कराया जाता है। निश्चित अवधि के पूरा होने पर बीमे की राशि पॉलिसीधारक को अदा कर दी जाती है लेकिन यदि अवधि पूरी होने से पहले ही पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए तो आगे कोई किश्तें नहीं ली जातीं और बीमे की रक़म नामिती या समनुदेशिती को दे दी जाती है।
Enterprise
उद्यम
अ - उत्पादन का वह कारक जो जोखिम उठाता है।
आ - फ़र्म अथवा कंपनी के लिए वैकल्पिक नाम।
Entrepot trade
पुनर्निर्यात व्यापार
किसी देश द्वारा दूसरे देशों से आयातित कच्चे माल अथवा अर्धनिर्मित माल को फ़िनिशिंग, पैकिंग आदि के बाद अन्य देशों को निर्यात करना। इस प्रकार का व्यापार वही देश कर पाते हैं जिनके पास ऐसे बड़े पत्तन हैं जहाँ से काफ़ी बड़े क्षेत्र को माल भेजना संभव है।
Equitable mortgage
साम्यिक बंधक
ऋणी द्वारा क़र्ज की ज़मानत के तौर पर उधारदाता के पास किसी संपत्ति के कागज़ात जमा कराना ही उस संपत्ति का 'साम्यिक बंधक' है। इसमें ऋणी द्वारा उधारदाता को कोई अधिकार-प्रलेख (documents of charge) नहीं दिए जाते। अतः उधारदाता का उस संपत्ति पर क़ानूनी अधिकार नहीं होता। हाँ, ऋण की चुकौती न हो पाने पर उधारदाता अदालत के ज़रिए संपत्ति को कब्जे में लेने की माँग कर सकता है।
Equity
ईक्विटी
कंपनी के शेयरधारियों का स्वामित्व-हित। यह प्रदत्त-पूँजी, आरक्षित निधि और प्रतिधारित लाभों (retained profits) का योग होता है।
Equity share
ईक्विटी शेयर
अधिमान शेययों को छोड़कर बाक़ी सब शेयर। इन्हें मूल्यह्रास, आरक्षित निधि, और अधिमान शेयरों (यदि हों) पर लाभांश के लिए प्रावधान किए जाने के बाद बचे लाभ में से लाभांश मिलता है।
Escrow
निलंब संपत्ति
एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को इस शर्त के साथ सौंपी गई कोई संपत्ति कि वह तीसरे पक्ष द्वारा कतिपय विशिष्ट दायित्व पूरे किए जाने पर ही उसे यह संपत्ति सौंपेगा।
European Common Market (E.C.M)
यूरोपीय साझा बाज़ार
रोम संधि, 1957, के आधार पर स्थापित कतिपय यूरोपीय देशों (फ्रांस, इटली, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैन्ड तथा लक्समबर्ग) की संस्था। अब इनमें इंग्लैन्ड, आयरलैन्ड और डेनमार्क भी शामिल हो गए हैं। इसकी स्थापना का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच के प्रशुल्क-रोधों को अंततः समाप्त करना, सदस्येतर देशों की वस्तुओं पर एक जैसा आयात-शुल्क लगाना तथा आपसी हित की अन्य अर्थिक नीतियों का निर्धारण करना है।
समान. European Economic community
European Economic Community (E.E.C.) यूरोपीय आर्थिक समुदाय
दे. European Common Market
Exchange control
विनिमय-नियंत्रण, विदेशी मुद्रा नियंत्रण
विदेशी मुद्रा के निजी और संस्थागत लेन-देनों पर सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियाँ। ये विदेशी मुद्रा के नियतन और उसके बहिर्वाह एवं अंतर्वाह के नियमन के रूप में लगाई जाती हैं।
Exchange rate
विनिमय-दर
वह दर जिस पर एक देश की मुद्रा किसी दूसरे देश की मुद्रा में बदली जा सकती है।