वस्तु की सामान्य बाज़ार-क़ीमत या उसके विनिर्माता द्वारा प्रस्तावित क़ीमत से नीची क़ीमत पर बेचने की प्रवृत्ति। जब कोई विकेता किसी बाज़ार पर अधिक से अधिक क़ब्ज़ा करना चाहता है तब इस तरकीब को अपनाता है। इसके परिणामस्वरूप जब अन्य विकेता भी ऐसा ही करने लगते हैं तो क़ीमत घटाने की होड़ लम जाती है।
Damages
नुक़सानि, हर्जाना
अ - संविदा भंग होने पर दोषी पक्ष द्वारा भारतीय संविदा अधिनियम के अधीन हर्जानाग्रस्त पक्ष को की गई क्षतिपूर्ति।
आ - बीमा के संदर्भ में यह क्षतिपूर्ति अग्नि और समुद्री जोखिमों से संरक्षित संपत्ति के क्षतिग्रस्त हो जाने पर या कर्मकार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर दी जाती है।
Date of maturity
परिपक्वता-तारीख़, परिपक्वता तिथि
अ - (वाणिज्यिक विधि) वह तारीख़ जिस पर अदाकर्ता के लिए मियादी विनिमय-पत्र या हुंडी चुकाना लाज़मी है। इसकी गणना रियायती देनों (daya of grace) को जोड़कर की जाती है।
र - (बीमा) बंदोबस्ती बीमा पॉलिसी के मामले में वह तारीख़ जिस पर बीमादार बीमा कंपनी से बीमित राशि पाने का हक़दार हो जाता है।
Day book
रोज़नामचा, दैनिक पंजी
वह वही जिसमें रोज़ाना के लेनदेन दर्ज किये जाते हैं और जो प्रायः छोटे-छोटे व्यापारियों द्वारा रखी जाती है।
Day lean
दिनगत कर्ज़
एक दिन के लिए दिया जाने वाला अरक्षित क़र्ज जिसका आवश्यकतानुसार एक-एक दिन के लिये नवीयन भी किया जा सकता है। दिनगत कर्ज़ पर ब्याज की दर सामान्यतः बडी अवधि के क़र्जों से ऊँची होती है।
Dead freight
1. निरर्थक भाड़ा, विफल भाड़ा 2. अप्रयुक्त स्थान
1. निरर्थक भाड़ा, निफल भाड़ा : भाड़े पर ली गई जगह को पूरी तरह न भर पाने की स्थिति में यान के स्वामी द्वारा लदानकर्ता से वसूल किया गया ख़ाली जगह का भाड़ा।
2. अप्रयपक्त स्थान : वह जगह जिसे भाड़े पर लेने के बावजूद लदानकर्ता भर नहीं पाया है।
Dead heading
1. अनर्जक खेप 2. अतिक्रमण-पदोन्नति
1. अनर्जक खेप : (क) माल डिब्बे, ट्रक आदि को ख़ाली ले जाना। यह दो स्थितियों में होता है। एक तो तब जब वाहक को लदानकर्ता द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर माल चढ़ाने के लिये ख़ाली यान लेकर पहुँचना होता है और दूसरे तब जब वाहक किसी का माल उतारकर अड्डे पर वापिस आता है।
(ख) परिवहन कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को मुफ़्त ड्यूटी पर लाना और वापिस घर पहुँचाना।
2. अतिक्रमण-पदोन्नति : किसी वरिष्ठ व्यक्ति के मुक़ाबले कनिष्ठ व्यक्ति को तरजीह देकर पदोन्नत करना।
Dead time
अकारथ समय, सवेतन निष्क्रियता अवधि
ड्यूटी का वह समय जो बिजली फ़ेल हो जाने, मशीनों में टूट-फूट हो जाने अथवा कच्चे माल के समय पर न मिल पाने के कारण बेकार चला जाता है। इसमें कर्मचारी की कोई गलती नहीं होती अतः उसे उस अवधि की पूरी मज़दूरी मिलती है।
Dead weight tonnage
लदान-क्षमता
पोत द्वारा एक बार में ढोया जा सकने वाला अधिकतम भार। इसे अक्सर टनों के रूप में व्यक्त किया जाता है।
Deal
सौदा
किसी वस्तु को बेचने-ख़रीदने अथवा अंतरित करने का अनुबंध। इसे लेनदेन द्वारा संपन्न किया जाता है।