कर-विधान के अंतर्गत प्रतिष्ठान की व्यापारिक आय का परिकलन करते समय परिसंपत्तियों के मूल्यह्रास के लिये दी जाने वाली छूट।
Depreciation reserve
मूल्यह्रास आरक्षित निधि
प्रतिष्ठान की आय से आवधिक तौर पर निर्मित निधि जो किसी क्षीयमाण स्थायी परिसंपत्ति के मूल्य में होने वाली कमी की पूर्ति करती है।
Depression
मंदी
व्यवसाय की वह स्थिति जबकि क़ीमतें नीची, आय और मौद्रिक व्यय अत्यधिक कम और बेरोज़गारी बहुत अधिक हो।
Devaluation
अवमूल्यन
सरकार द्वारा विदेशी मुद्रा की तुलना में अपने देश की मुद्रा की विनिमय-दर में कमी करना। यह नीति भुगतान-शेष को संतुलित करने के उद्देश्य से आयात में कमी और निर्यात में वृद्धि करने के लिये अपनाई जाती है।
Differential duty
विभेदक शुल्क
दे. preferential duty
Differential rate
विभेदक दर
विभिन्न प्रकार के प्रयोक्ताओं या वस्तुओं के लिए मानक दर से भिन्न न्यूनाधिक दर। इसका प्रयोग प्रायः परिवहन के क्षेत्र में होता है।
Direct tax
प्रत्यक्ष कर
ऐसा कर जिसका प्रत्यक्ष मौद्रिक भार किसी अन्य व्यक्ति पर विवर्तित न किया जा सके अर्थात् जिसका कराघात (impact) और करापात (incidence) एक ही व्यक्ति पर हो। आयकर और संपत्ति कर इसके उदाहरण हैं।
तुल. दे. Indirect tax
Disability benefit
अशक्तता हितलाभ, अपंगता हितलाभ
अ - काम के दौरान कर्मचारी के चोट लग जाने और उसकी वजह से अशक्त अथवा अपंग हो जाने पर नियोजक द्वारा दिया जाने वाला मुआवज़ा।
आ - जीवन बीमा पॉलिसी में जोड़ा गया विशेष प्रावधान जिसके अंतर्गत यदि बीमादार पूर्ण अथवा स्थायी अपंगता का प्रमाण पत्र दे दे तो उससे बीमा-किश्त लेना बंद कर दिया जाता है और किन्ही मामलों में मासिक भत्ता भी दिया जाता है।
Disbursement
संवितरण, बाँटना
लेखाविधि तथा प्रशासन के क्षेत्र में 'संवितरण' से तात्पर्य है नक़द भुगतान। 'संवितरण' शब्द 'विनियोग' और 'व्यय' दोनों से भिन्न है क्योंकि विनियोग भुगतान का सिर्फ प्राधिकरण है और व्यय है किसी देयता का अस्तित्व में आना।
Discharge
दायित्व-मुक्ति
बिल, हुंडी आदि उधार-प्रपत्र की ऐसी अदायगी जिसके साथ प्रपत्र-धारक के सभी दावे समाप्त हो जाते हैं।