बीमा कंपनी द्वारा किए गए समग्र व्यय (जिनमें क्षति के लिए किए गए भुगतान भी शामिल हैं ) तथा बीमा-किश्तों से प्राप्त कुल रक़म का अनुपात।
Export credit
निर्यात-उधार
बैंक अथवा किसी विशिष्ट सरकारी संस्था द्वारा लदान बिल्टी अथवा अन्य प्रपत्रों के आधार पर निर्यातक के पक्ष में खोला गया उधार-खाता। निर्यातक इस खाते में से निर्यात-मूल्य के बराबर की रक़म तत्काल निकाल सकता है और उसे विदेशी ख़रीदार से भुगतान मिलने तक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह सुविधा निर्यात संवर्धन के उपायों में से एक है।
Export duty
निर्यात-शुल्क
देश से बाहर माल भेजने पर सरकार द्वारा लगाया जाने वाला कर।
Export licence
निर्यात लाइसेन्स
निर्दिष्ट वस्तु का किसी देश विशेष को निर्यात करने के लिए निर्यातकर्ता को जारी किया जानेवाला अनुमति-पत्र। यह अनुमति देश की केंद्रीय सरकार देती है और इसका उद्देश्य विदेश व्यापार पर नियंत्रण रखना होता है।
Export subsidy
निर्यात इमदाद
निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता। प्रायः यह सहायता देश के निर्यात में वृद्धि लाने के लिए दी जाती है।
Express acceptance
अभिव्यक्त सकार, अभिव्यक्त स्वीकृति
किसी अनुबंध अथवा संविदा को मौखिक अथवा लिखित रूप में स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता के जरिए स्वीकार करना।
Ex-rights
अधिकार रहित
शेयर बाज़ार की अभिव्यक्ति जिसके अनुसार किसी कंपनी के वर्तमान शेयर बेचते समय विक्रेता उसके नए शेयरों में आनुपातिक अभिदान के अधिकार को अपने पास ही रखता है- ये अधिकार क्रेता को नहीं दिए जाते।
तुल. दे. cum rights
Favourable balance of trade
अनुकूल व्यापार-शेष
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के क्षेत्र में किसी देश की ऐसी स्थिति जिसमें उसके द्वारा निर्यातित माल का मुद्रा-मूल्य उसके द्वारा आयातित माल के मुद्रा-मूल्य से अधिक हो।
समान. active trade balance
तुल. दे. unfavourable balance of trade
Final accounts
अंतिम लेखे
पिछली लेखा-अवधि में प्रतिष्ठान की लाभ-हानि और अद्यतन आर्थिक स्थिति जानने के लिए तैयार किए गए लेखे और विवरण। इसमें विनिर्माण लेखा, व्यापार लेखा, लाभ-हानि लेखा, लाभ-हानि विनियोजन लेखा और तुलन-पत्र सम्मिलित किए जाते हैं।
Final goods
अंतिम वस्तुएँ
वे उत्पाद जिनका क्रय अंतिम उपयोग या उपभोग के लिए किया जाता है न कि पुनः विक्रय या विनिर्माण के लिए।