logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Equitable mortgage
साम्यिक बंधक
ऋणी द्वारा क़र्ज की ज़मानत के तौर पर उधारदाता के पास किसी संपत्ति के कागज़ात जमा कराना ही उस संपत्ति का 'साम्यिक बंधक' है। इसमें ऋणी द्वारा उधारदाता को कोई अधिकार-प्रलेख (documents of charge) नहीं दिए जाते। अतः उधारदाता का उस संपत्ति पर क़ानूनी अधिकार नहीं होता। हाँ, ऋण की चुकौती न हो पाने पर उधारदाता अदालत के ज़रिए संपत्ति को कब्जे में लेने की माँग कर सकता है।

Equity
ईक्विटी
कंपनी के शेयरधारियों का स्वामित्व-हित। यह प्रदत्त-पूँजी, आरक्षित निधि और प्रतिधारित लाभों (retained profits) का योग होता है।

Equity share
ईक्विटी शेयर
अधिमान शेययों को छोड़कर बाक़ी सब शेयर। इन्हें मूल्यह्रास, आरक्षित निधि, और अधिमान शेयरों (यदि हों) पर लाभांश के लिए प्रावधान किए जाने के बाद बचे लाभ में से लाभांश मिलता है।

Escrow
निलंब संपत्ति
एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को इस शर्त के साथ सौंपी गई कोई संपत्ति कि वह तीसरे पक्ष द्वारा कतिपय विशिष्ट दायित्व पूरे किए जाने पर ही उसे यह संपत्ति सौंपेगा।

European Common Market (E.C.M)
यूरोपीय साझा बाज़ार
रोम संधि, 1957, के आधार पर स्थापित कतिपय यूरोपीय देशों (फ्रांस, इटली, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैन्ड तथा लक्समबर्ग) की संस्था। अब इनमें इंग्लैन्ड, आयरलैन्ड और डेनमार्क भी शामिल हो गए हैं। इसकी स्थापना का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच के प्रशुल्क-रोधों को अंततः समाप्त करना, सदस्येतर देशों की वस्तुओं पर एक जैसा आयात-शुल्क लगाना तथा आपसी हित की अन्य अर्थिक नीतियों का निर्धारण करना है।
समान. European Economic community
European Economic Community (E.E.C.) यूरोपीय आर्थिक समुदाय
दे. European Common Market

Exchange control
विनिमय-नियंत्रण, विदेशी मुद्रा नियंत्रण
विदेशी मुद्रा के निजी और संस्थागत लेन-देनों पर सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियाँ। ये विदेशी मुद्रा के नियतन और उसके बहिर्वाह एवं अंतर्वाह के नियमन के रूप में लगाई जाती हैं।

Exchange rate
विनिमय-दर
वह दर जिस पर एक देश की मुद्रा किसी दूसरे देश की मुद्रा में बदली जा सकती है।

Excise duty
उत्पादन शुल्क
देश में उत्पादित कतिपय वस्तुओं (सिगरेट, शराब, कपड़ा, बिजली के उपकरण आदि) की बिक्री पर लगाया जाने वाला शल्क। यह प्रायः विनिर्माण के चरण पर लगाया जाता है पर माल की बिक्री के समय विक्रेता इसे क़ीमत मे जोड़ देता है। इस प्रकार, इसका करापात (incidence) क्रेता पर होता है।

Ex-dividend
लाभांश रहित
लाभांश के हक़ के बिना शेयर बेचते समय विक्रेता यह शर्त लगाता है कि उस पर मिलने वाला अगला लाभांश, जो घोषित हो चुका है, वह स्वयं लेगा, क्रेता नहीं।
तुल. दे. cum dividend

Ex-gratia payment
अनुग्रही अदायगी
ऐसे भुगतान जिन्हें क़ानूनी बाध्यता के कारण नहीं बल्कि कृपाभाव से किया जाता है। उदाहरण के लिए, पेंशन का हक़दार न होने पर भी किसी कर्मचारी को कार्य-निवृत्त होने पर कुछ पेंशन दे देना या किसी दुर्घटना आदि की सूरत में मृतकों के परिवारों के बीच इकमुश्त रक़में बाँटना।


logo