वह राशि जो पेशगी काट दी जाए जैसे, कोई भुगतान लेने से पहले उसमें से अनुमत रक़म कम कर देना।
discount के प्रमुख प्रकारों के लिये दे. bank discount, cash discount, quantity discount, trade discount.
Discriminating monopoly
भेदमूलक एकाधिकार
ऐसी बाज़ार-स्थिति जिसमें एकाधिकारी विभिन्न क्रेताओं से एक ही वस्तु की अलग-अलग क़ीमतें वसूल करता है। यह तभी संभव है जब (1) वस्तु तथा सेवाओं का सस्ते बाज़ार से महँगे बाज़ार में स्थानांतरण न हो सके; तथा (2) क्रेता महँगे बाज़ार से सस्ते बाज़ार में न आ सकें।
Discriminatory taxation
भेदमूलक कराधान
किसी उद्योग विशेष को प्रतियोगिता-क्षम बनाने के लिये किसी अन्य उद्योग पर लगाया जाने वाला कर। उदाहरणार्थ, भारत में हथकरघा कपड़े के हित में मिलों में बने कपड़े पर लगाया जाने वाला कर।
Dishonour
नकार, अस्वीकृति
सामान्यतः किसी दावे अथवा दायित्व को पूरा करने से इंकार करना; विशेष रूप से, किसी हुंडी, चैक, रुक़्क़े अथवा अन्य उधार-प्रपत्र का भुगतान करने से मुकरना अथवा प्रस्तुत किये जाने पर सकारने से इंकार करना।
Disinflation
विस्फीति
स्फीति के विरुद्ध राजकोषीय एवं मौद्रिक उपाय अपनाकर क़ीमत स्तर को नीचा करना।
Disinvestment
विनिवेश
पूँजी के अवक्षयण या मूल्यह्रास की क्षतिपूर्ति न करना अथवा पहले से किए गए निवेश को वापिस ले लेना। 'विनिवेश' के कारण कुल पूँजी में कमी आ जाती है।
समान. negative investment
Display
सज्जा, सजावट
इश्तिहार अथवा समाचार-पत्र विज्ञापन में दिए गए चित्र, शीर्ष या आकर्षक उपवाक्य; दुकान के शो केस में प्रदर्शित वस्तुएँ, मॉडल आदि।
Dissaving
निर्बचत
वह स्थिति जिसमें आय की अपेक्षा व्यय अधिक होता हैं। स्फीति के दौरान ऐसा विशेषतः होता है क्योंकि कुछ व्यक्ति अपनी बचत का आश्रय लेकर या ऋण लेकर अपने जीवन-स्तर को पूर्ववत् ही बनाए रखने का प्रयास करते हैं।
Dissolution
विघटन
किसी संविदा अथवा अनुबंध को संविदागत पक्षों की सहमति अथवा कार्रवाई द्वारा तोड़ना अथवा निरस्त करना जैसे, किसी फ़र्म साझेदारी का समापन।
Distress sale
आपात-बिक्री
अ - मंदी की आशंका से व्यापारियों द्वारा माल काटना।
आ - दिवालिया हो जाने अथवा दुकान उठाने की स्थिति में माल अथवा परिसंपत्तियों को औने-पौने बेचना।