अ - एक ही कंपनी द्वारा विभिन्न प्रयोगों में आने वाली और विभिन्न बाज़ारों में बिकनेवाली बहुत-सी वस्तुओं का एक साथ उत्पादन।
आ - निवेश के संदर्भ में : विविध कंपनियों की प्रतिभूतियों में धन लगाना ताकि पूँजी डूबने की जोखिम बँटी रहे और उससे मिलने वाला प्रतिफल अधिकतम हो सके।
Dividend
लाभांश
कंपनी के मुनाफ़े का वह हिस्सा जिसे शेयरधारियों की सामान्य सभा में उनके बीच बाँटने का निश्चय किया गया हो।
Dividend less tax
दत्तकर लाभांश
वह लाभांश जिस पर आयकर की कटौती पहले ही कर ली गई है।
Documentary bill
प्रलेखी बिल, प्रलेखी हुंडी
ऐसा विनिमय-पत्र या हुंडी जिसके साथ बिल्टी अथवा लदान-पत्र आदि संलग्न हों।
तुल. दे. clean bill
Document of title
स्वत्व प्रलेख, हक़दारी प्रलेख
विक्रेता अथवा वाहक के दस्तख़तों से युक्त कागज़ जिसके द्वारा क्रेता को उसमें उल्लिखित वस्तु के स्वामित्व का अधिकार दिया जाता है।
Documents against acceptance (D/A)
सकारने पर प्रलेख सुपुर्दगी
माल-बिक्री के संदर्भ में प्रयुक्त अभिव्यक्ति जिसके अनुसार क्रेता को हुंडी सकारने पर ही माल के स्वत्व-प्रलेख दिए जाते हैं। यह हुंडी मियादी होती है।
तुल. दे. documents against payment (D/P)
Documents against payment (D/P)
अदायगी पर प्रलेख सुपुर्दगी, भुगतान पर प्रलेख सुपुर्दगी
माल-बिक्री के संदर्भ में प्रयुक्त अभिव्यक्ति जिसके अनुसार क्रेता को माल के स्वत्व-प्रलेख हुंडी का भुगतान करने पर ही दिए जाते हैं। यह हुंडी दर्शनी होती है।
तुल. दे. documents against acceptance (D/A)
Domestic bill
देशीय बिल
ऐसा ड्राफ़्ट अथवा हुंडी जो जिस देश में काटी गई है उसी में उसका भुगतान किया जाना है।
तुल. दे. foreign bill
Double entry system
दोहरी प्रविष्टि पद्धति, दोहरी खतान पद्धति
बहीखाता अथवा हिसाब-किताब रखने का एक तरीक़ा जिसके अनुसार प्रत्येक लेनदेन को दो लेखाओं में दर्ज किया जाता हैं - एक में जमा की तरफ़ और दूसरे नामे की तरफ़। उदाहरणतः बिक्री के सौदे को ग्राहक के लेखे में नामे की ओर और बिक्री-लेखे में जमा की ओर दिखाया जाएगा। इस पद्धति के पीछे सिद्धांत यह है कि लेनदेनों के दो पहलू होते हैं जैसे, आय और व्यय, परिसंपत्ति और देयता।
तुल. दे. single entry system
Double option
नज़राना
शेयर अथवा सट्टा बाज़ार में अगाऊ सौदों की तेजी तथा मंदी खाने की प्रक्रियाओं का मिलाजुला रूप जिसके अंतर्गत सौदा करने वाला किसी निश्चित अवधि के दौरान एक निश्चित क़ीमत पर उस जिन्स अथवा शेयर विशेष को ख़रीदने अथवा बेचने दोनों का वायदा कर लेता है और दूसरा पक्ष इसके लिए सहमत हो जाता है।