logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Cumulative dividend
संचयी लाभांश
अधिमान्य शेयरों पर दिया गया ऐसा लाभांश जो पर्याप्त लाभ के प्रभाव में नियमानुसार वार्षिक या आवधिक रूप से न दिया जा सके तो अगली बार बक़ाया राशि के रूप में देय होगा और इसकी अदायगी साधारण शेयरों पर लाभांश देने से पहले करनी होगी।

Cumulative preference share
संचयी अधिमान शेयर
वे शेयर जिनका नियत लाभांश पर्याप्त लाभ न होने के कारण किसी एक साल न अदा किया जा सके तो अगली साल बक़ाया के रूप में देय होता है और उसकी अदायगी साधारण शेयरों पर कोई लाभांश देने से पहले करनी ज़रूरी होती है।

Cumulative time deposit scheme
संचयी सावधि जमा-योजना
ऐसी जमा-योजना जिसके अंतर्गत एक नियत राशि निश्चित अंतरालों पर नियमित रूप से जमा कराई जाती है। योजना की अवधि पूरी होने पर कुल जमा-राशि तथा ब्याज जमाकर्ता को लौटा दी जाती है। सामान्य जनता को बचत करने की प्रेरणा देने के लिए इस पर बचत-खाते की ब्याज-दर के मुक़ाबले ऊँची दर पर ब्याज दी जाती है। डाकघरों में इस योजना के अंतर्गत जमा की गई रक़म पर आयकर से भी छूट मिलती हे।

Currency
मुद्रा, करेन्सी
देश की वैध मुद्रा।

Current account
चालू लेखा, चालू हिसाब, चालू खाता
अ - उधारी लेनदेन की एक विधि जिसके अंतर्गत क्रेता को प्रत्येक सौदे के समय न तो रूक़्क़ा लिख कर देना पड़ता है और न देय रक़म पर ब्याज ही अदा करनी पड़ती है अपितु एक निर्धारित अंतराल पर या प्रत्येक सौदे के एक निश्चित समय बाद ब्याज समेत लेनदेन का पूरा निपटारा करना होता है।
आ - बैकों में ग्राहकों द्वारा खोले गए ऐसे खाते जिनसे जितनी बार चाहें, पैसा निकाल सकते हैं। इन खातों में ग्राहक की बक़या राशि पर प्रायः कोई ब्याज नहीं दी जाती।

Current asset
चालू परिसंपत्ति
ऐसी परिसंपत्ति जो प्रतिष्ठान के सामान्य व्यापारिक कार्यकलाप के दौरान प्रायः एक वर्ष में नक़दी के रूप में परिणत हो जाएगी।

Current liability
चालू देयता
प्रतिष्ठान की ऐसी देयता जिसे वर्तमान वित्त-वर्ष में चुकाना होगा। उदाहरण के लिए, देय बिल, दीर्घकालीन ऋणों पर ब्याज आदि।

Custom house
सीमाशुल्क चौकी, सीमाशुल्क कार्यालय, सीमाशुल्कालय
किसी बंदरगाह या हवाई अड्डे पर स्थित वह कार्यालय जहाँ आयातित वस्तुओं की जाँच, मूल्यांकन और उन पर प्रशुल्क-निर्धारण किया जाता है अथवा देश में माल लाने से संबंधित अन्य प्रक्रियाएँ पूरी की जाती हैं और आने-जाने वाले जहाज़ों को रवानगी अथवा अवतरण की अनुमति दी जाती है।

Customs
सीमाशुल्क
एक देश से दूसरे देश में आयात किए गए माल पर लगने वाला कर जो मूल्यवार भी हो सकता है और वस्तुवार भी।

Customs union
सीमाशुल्क संघ, कस्टम यूनियन
दो या अधिक देशों के बीच किया गया समझौता जिसके अनुसार वे एक-दूसरे से आयातित माल पर कोई सीमाशुल्क नहीं लगाते और अन्य राष्ट्रों के माल पर एक समान दर से शुल्क लगाते हैं। समझौता किसी एक पण्य के ही बारे में हो सकता है या समूचे विदेश व्यापार को लेकर भी किया जा सकता है।


logo