logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Deduction at source
स्रोत पर कटौती
वेतन, लाभांश तथा प्रतिभूतियों पर ब्याज आदि की अदायगी करते समय अदाकर्ता द्वारा आयकर के एवज़ रक़म काटना। भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार निर्धारित प्रकार की अदायगियाँ करते समय अदाकर्ता के लिये आयकर की रक़म पेशगी काट लेना क़ानूनन लाज़मी है।

Defective title
सदोष हक़, सदोष अधिकार
संपत्ति अथवा माल पर ऐसा अधिकार जो विवादास्पद अथवा अवैध है अथवा जिसके बारे में कोई मुक़दमा चल रहा है जिससे उसका स्वामी संपत्ति को किसी दूसरे के पक्ष में हस्तांतरित नहीं कर सकता।

Deferred annuity
आस्थगित वार्षिकी
ऐसी वार्षिकी जिसमें वार्षिकीग्राही को अदायगी एक सम्मत अवधि के बाद ही शुरू होती है।

Deficiency account
कमी लेखा, घटती लेखा
तुलन-पत्र के अनुपूरक के रूप में तैयार किया गया एक विवरण जिसमें दिवालिए की परिसंपत्तियों को बेचकर मिल सकने वाली रक़म एक ओर तथा उसकी देयताएँ दूसरी ओर दिखाई जाती हैं। इस विवरण से दिवालिए की आर्थिक अक्षमता का सही-सही पता चल जाता है।

Deflation
अवस्फीति
सामान्य क़ीमत-स्तर में गिरावट की स्थिति।

Del credere agent
आश्वासी अभिकर्ता, आश्वासी एजेन्ट
वह अभिकर्ता जो अपनी ज़िम्मेदारी पर उधार माल बेचता है। इसमें उगाही की जोखिम मालिक पर न होकर स्वयं उसी पर होती है।

Delinquent tax
बक़ाया कर, अदत्त कर
ऐसा कर जो देय तिथि के बाद भी अदा न किया गया हो। इस तरह के बक़ाया कर पर जुर्माना लगाया जाता है।

Delivery
सुपुर्दगी
अ - (परिवहन) वस्तुओं अथवा सामान को क्रेता के घर या उसके द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर पहुँचाना।
आ - (विक्रय-विधि) संपत्ति को इस प्रकार अंतिम रूप से क्रेता के क़ब्जे में देना कि फिर उस पर विक्रेता का कोई अधिकार न रहे।

Demand deposit (=call deposit)
माँग जमा
बैंकों में ऐसी जमा जिसे निकालने के लिए जमाकर्ता को कोई पूर्व-सूचना देने की आवश्यकता नहीं होती।

Demand draft (=sight draft)
माँग ड्राफ्ट़
ऐसा ड्राफ़्ट जिसे प्रस्तुत करने पर उसका भुगतान करना करना आवश्यक हो।


logo