logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Dealer
व्यापारी, ब्यौहारी, दुकानदार
अ - वस्तुओं का क्रय-विक्रय करने वाला।
आ - प्रतिभूति अथवा शेयर बाज़ार के संदर्भ में : वह व्यक्ति जो अपने लिए ही प्रतिभूतियों अथवा शेयरों का क्रय-विक्रय करता है - दलाल की तरह दूसरों के लिए नहीं।

Death benefit
मरणोत्तर देय राशि
पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने की सूरत में उसके द्वारा नामित अथवा समनुदेशित व्यक्ति को बीमा कंपनी से मिलने वाली बीमा-राशि।

Debenture
डिबेंचर, ऋणपत्र
पूँजी प्राप्त करने के उद्देश्य से कंपनियों द्वारा जारी किए गए विशेष कोटि के प्रतिभूति-पत्र। ये शेयरों से भिन्न होते हैं और इन्हें कंपनी की उधार-पूँजी माना जाता है। डिबेंचरों पर नियत दर से ब्याज मिलती है जो दूसरे ख़र्चों की ही तरह व्यय की एक मद है।
debenture के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. convertible debenture , irredeemable debenture , naked debenture , redeemable debenture .

Debit
नामे, डेबिट
दोहरी प्रविष्टि पद्धति में लेखे की बायीं ओर की गई प्रविष्टि जो किसी व्यय अथवा परिसंपत्ति की वृद्धि या आय अथवा देयता के ह्रास का द्योतन करती है;
लेखे में इस प्रकार प्रविष्ट रक़म।
तुल. दे. credit

Debt
ऋण
एक व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान की दूसरे व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान के प्रति देनदारी। यह द्रव्य के अलावा वस्तु अथवा सेवा के रूप में भी हो सकती है।
debt के प्रमुख प्रकारों के लिए दे. fixed debt, floating debt, funded debt, unfunded debt

Debtor
ऋणी, क़र्जदार, देनदार, अधमर्ण
वह व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान जिसके ऊपर किसी का रुपया निकलता है और जिसकी अदायगी के लिए वह क़ानूनन बाध्य है।

Debt service
ऋण-सेवा
ऋण पर लगनेवाली ब्याज और परिशोधन की व्यवस्था पर ख़र्च होने वाले धन का जोड़। सामान्यतः यह शब्द लोक एवं विदेशी ऋणों के संदर्भ में प्रयुक्त होता है।

Declared valuation
घोषित मूल्य
आयात-शुल्क अथवा किसी कर के निर्धारण के लिए सामान, आय अथवा संपत्ति का उसके स्वामी द्वारा व्यक्त मूल्य।

Decontrol
विनियंत्रण, नियंत्रण हटाना
किसी वस्तु या सेवा के उत्पादन, वितरण अथवा क़ीमत पर से सरकारी नियंत्रण हटा लेना और उसे पुनः आंशिक अथवा पूर्णरूपेण बाज़ार की व्यवस्था के अधीन छोड़ देना।

Decree holder (=executive creditor = judgement creditor)
डिगरी-प्राप्त लेनदार
वह ऋणदाता जिसे अपने देनदार के विरूद्ध न्यायालय से वसूली आदेश मिल गया है।


logo